scriptInfinix के अब तक के सबसे पावरफुल लैपटॉप भारत में हुए लॉन्च, फीचर्स कर देंगे हैरान | Infinix launched its flagship laptop series ZEROBOOK in india | Patrika News
गैजेट

Infinix के अब तक के सबसे पावरफुल लैपटॉप भारत में हुए लॉन्च, फीचर्स कर देंगे हैरान

भारत में Infinix ने अपनी Zero Book सीरीज के लैपटॉप आज (31 जनवरी) को लॉन्च किये हैं। इस सीरीज में कंपनी ने दो मॉडल पेश किये हैं, जिनमें Infinix Zero Book और Infinix Zero Book Ultra हैं

Jan 31, 2023 / 03:08 pm

Bani Kalra

infinix_laptop.jpg

अगर आप कम बजट में एक बेहद प्रीमियम और पावरफुल लैपटॉप की तलाश में हैं तो फिर ये खबर आपके लिए है। भारत में Infinix ने अपनी Zero Book सीरीज के लैपटॉप आज (31 जनवरी) को लॉन्च किये हैं। इस सीरीज में कंपनी ने दो मॉडल पेश किये हैं, जिनमें Infinix Zero Book और Infinix Zero Book Ultra हैं, इन दो मॉडल में भी आपको चार वेरिएंट्स मिलतें हैं।

Infinix Zero Book में Core i5 और Core i7 वेरिएंट मिलते हैं। जबकि Zero Book Ultra वेरिएंट में 16GB और 32GB RAM वेरिएंट्स मिलते हैं। सभी लैपटॉप्स में 15.6 इंच का Full HD डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ IPS टेक्नोलॉजी मिलती है। ये सभी हाई परफॉरमेंस मॉडल हैं जोकि आपके काम को आसान बना सकते हैं। आइये जानते हैं इनके फीचर्स और कीमत…

कीमत और उपलब्धता

Infinix Zero Book के Core i5 वेरिएंट की कीमत 49,990 रुपये है जबकि Core i7 वेरिएंट की कीमत 64,990 रुपये है। Infinix Zero Book Ultra के Core i9 मॉडल 16GB RAM और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,990 रुपये है। वहीं, दूसरी ओर Core i9 में एक 32GB RAM और 1TB स्टोरेज वेरिएंट भी है, जिसकी की कीमत 84,990 रुपये है। सभी मॉडल्स को Flipkart के जरिए खरीदा जा सकता है, जिसकी सेल 3 फरवरी से शुरू होगी।

यह भी पढ़ें: 108 MP कैमरे के साथ नया Poco X5 Pro स्मार्टफोन भारत में इस दिन होगा लॉन्च

फीचर्स

Infinix Zero Book सीरीज 15.6 इंच का Full HD डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 1080 x 1920 पिक्सल है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 16:9 और अधिकतम ब्राइटनेस 400 nits की है। इन लैपटॉप में 178 डिग्री व्यूविंग एंगल भी मिलता है। ये Windows 11 Home पर काम करती है। इनमें साथ ही कंपनी ने इसमें Full HD वेबकैम भी दिया है।

इन लैपटॉप की बैटरी 70Wh की है, जिसमें 96W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। साथ ही इनमें दो AI noise कैंसिलेशन माइक्रोफोन दिए गए हैं, जिसमें 4 स्पीकर DTS ऑडियो प्रोसेसिंग के साथ मिलते हैं। इनफिनिक्स जीरो बुक सीरीज 12th जनरेशन Core i5 (i5-12500H) / i7 (i7-12700H) / i9 (i9-12900H) प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ Iris Xe graphics सपोर्ट मिलता है।

Hindi News / Gadgets / Infinix के अब तक के सबसे पावरफुल लैपटॉप भारत में हुए लॉन्च, फीचर्स कर देंगे हैरान

ट्रेंडिंग वीडियो