कीमत और फीचर्स
Infinix के नए 32Y1 स्मार्ट टीवी की बिक्री 18 जुलाई से फ्लिपकार्ट पर होगी। इस टीवी की कीमत 8999 रुपये रखी है। यह सेगमेंट में सबसे अधिक इन-बिल्ट ओटीटी ऐप्स के साथ आने वाला पहले स्मार्ट टीवी भी है। कंपनी का दावा है कि इसमें बेहतर साउंड के साथ बढ़िया पिक्चर क्वालिटी मिलेगी।
फीचर्स की बात करें तो इस टीवी में 20W का साउंड आउटपुट मिलेगा और यह Dolby Audio के साथ है। कंपनी का दावा है इसमें क्लियर और बास साउंड मिलता है । कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3HDMI, 2USB पोर्ट्स, 1 ऑप्टिकल, 1 LAN, 1 MiraCast, WiFi औरक्रोमकास्ट शामिल है। इस नए टीवी में Prime Video, YouTube, SonyLiv, Zee5, ErosNow और AajTak समेत कई प्री-लोडेड और पॉपुलर OTT apps मिलेंगे।
इस नए टीवी का डिजाइन प्रीमियम है और इसमें अच्छी क्वालिटी देखने को मिलती है। इसमें बैजेल लैस डिस्प्ले और स्लीक डिजाइन मिलता है। इसके साथ एक फुल फंक्शन रिमोट कंट्रोल भी मिलता है जिस पर YouTube & Prime video की हॉट की दी गई हैं। बेहतर परफॉरमेंस के लिए इस स्मार्ट टीवी में Quad-core प्रोसेसर दिया है, 512MB रैम और 4GB स्टोरेज के साथ आता है।