scriptमल्टीटास्किंग के साथ शानदार कैमरे के दम पर लुभाता है Infinix Hot 12 Pro, कीमत 10999 रुपये से शुरू | Infinix Hot 12 Pro review best budget smartphone in India for multi-ta | Patrika News
गैजेट

मल्टीटास्किंग के साथ शानदार कैमरे के दम पर लुभाता है Infinix Hot 12 Pro, कीमत 10999 रुपये से शुरू

अगर आपका बजट 12 हजार रुपये तक है तो आप Infinix Hot 12 Pro को खरीदने के बारे में विचार कर सकते हैं

Aug 25, 2022 / 02:46 pm

Bani Kalra

infinix_hot_12_pro.jpg

Infinix Hot 12 Pro

पिछले कुछ समय में देखने में आया है कि बजट स्मार्टफोन और मिड-रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में Infinix ने काफी अच्छे फोन मार्केट में पेश किये हैं। जिनमें से Infinix Hot 12 Pro एक शानदार फोन के रूप में अपनी जगह बन रहा है। इस फोन पावरफुल फीचर्स के साथ बढ़िया कैमरा सेटअप भी मिलता है और खास बात यह है कि इसकी कीमत इसका एक और बड़ा प्लस पॉइंट है। तो अगर आपका बजट 12 हजार रुपये तक है तो आप Infinix Hot 12 Pro को खरीदने के बारे में विचार कर सकते हैं, आइये जानते हैं आखिर आपको क्यों इस फोन को कंसीडर करना चाइये…


कीमत और उपलब्धता

Infinix Hot 12 Pro स्मार्टफोन के 6 जीबी के रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये और 6 जीबी के रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है। इस फोन को आप Electric Blue, Racing Black, Lightsaber Green और Halo White कलर में चुन सकते हैं।

 

डिजाइन और डिस्प्ले

नए Infinix Hot 12 Pro का डिजाइन काफी इम्प्रेस करता है। सबसे ज्यादा आकर्षित करता है इसमें लगा रियर कैमरा सेटअप, इसके साथ ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है और यह तेजी से काम करता है । इसके राईट साइड पर वोलुम रोकर की और पावर बटन मिलते हैं। लेफ्ट साइड पर सिम ट्रे दी गई है। नीचे की तरफ 3.5mm हेडफोन जेक, माइक्रो फोन, Type-C पोर्ट, और स्पीकर ग्रिप दी गई है। यह एक लाइटवेट और बेहतर फिनिशिंग के साथ आता है। डिस्प्ले की बात करें तो Infinix Hot 12 Pro में 6.6 इंच की HD Plus LCD IPS डिस्प्ले मिलती है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। यह एक रिच और कलर डिस्प्ले है जिस पर वीडियो देखना, फोटो देखना और गेमिंग में भी मज़ा आएगा।


परफॉरमेंस

परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Unisoc T616 प्रोसेसर दिया है। इस फोन में फोन की रैम को 11GB तक वर्चुअली बढ़ाया भी जा सकता है। पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सेफ्टी के लिए इस फोन के साइड माउंटेड फिंगर प्रिंट सेंसर भी दिया गया है। हैवी यूज़ पर भी इस फोन में कोई शिकायत नहीं मिलती। यह बिना रुकावट के मल्टीटास्किंग करने की आजादी देता है। परफॉरमेंस के मामले में यह स्मूथ है और कोई दिक्कत नहीं होती ।


कैमरा परफॉरमेंस

फोटोग्राफी और वीडियो के लिए इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और AI डेप्थ सेंसर के साथ आता है। इसके अलावा इस फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक, 4G VoLTE, WiFi, और ब्लूटूथ का सपोर्ट दिया गया

Hindi News / Gadgets / मल्टीटास्किंग के साथ शानदार कैमरे के दम पर लुभाता है Infinix Hot 12 Pro, कीमत 10999 रुपये से शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो