इस फोन का डिजाइन काफी अच्छा है, कंपनी ने इसमें हाई क्वालिटी मटिरियल का इस्तेमाल किया है। पिछले काफी समय से Infinix ने अपने फोन्स में नेक्स्ट लेवल का काम किया है जोकि साफ़ दिखाई देता है। बजट सेगमेंट में इस समय Infinix काफी भरोसेमंद ब्रांड है।
डिस्प्ले और फीचर्स
Infinix Hot 11 2022 में 6.7 इंच की फुल HD+ IPS डिस्प्ले है। यह बड़ा डिस्प्ले है जिस पर फोटो, वीडियो और गेम्स खेलने में आपको मज़ा आएगा। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Unisoc T610 प्रोसेसर दिया है। यह फोन एंड्रॉयड 11 आधारित 11 XOS 7.6 पर काम करता है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 10W की चार्जिंग का सपोर्ट है।
फोटो और वीडियो के लिए इस नए डिवाइस में दो रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का f/2.0 अपर्चर वाला और दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ है। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ v5.1, GPS/A-GPS, USB टाईप-सी पोर्ट और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है।