यह भी पढ़ें
दुनिया का सबसे सस्ता LCD TV डीटल ने किया लॉन्च, कीमत मात्र 3999 रुपये
बैटरी वाले क्रेडिट कार्ड की खासियत है कि इसके होने से आपको EMI पर सामान खरीदने के लिए कस्टमर केयर को कॉल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जबकि भी आप चाहेंगे EMI पर शॉपिंग कर सकते है और अपने रिवॉर्ड प्वाइंट्स खर्च कर सकते हैं। जी हां इसके लिए आपको कस्टमर केयर से कुछ पूछने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह भी पढ़ें
Samsung Galaxy A9 (2018) की आज पहली सेल, 3,690 रुपये में खरीदें फोन
दरअसल बढ़ती टेक्नोलॉजी को देखते हुए इसमें कुछ खास बटन दिए गए है, जिसमें 3 बटन बेहद खास है। पहला बटन ‘ईएमआई से भरें’, दूसरा ‘रिवॉर्ड्स प्वॉइंट्स खर्च करें’ और तीसरा- ‘क्रेडिट कार्ड से भरें’ के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। यानी आप इसमें जो भी ऑप्शन चुनते हैं उसे प्रेस करना होगा। बटन प्रेस करते ही एक लाइट दिखेगी। यह भी पढ़ें