गैजेट

लॉन्च हुए दमदार फीचर्स वाले मेड इन इंडिया स्मार्टफोन Micromax In Note 1 और In 1B, जानें कीमत

इसमें कंपनी ने कम कीमत में शानदार फीचर्स दिए हैं। बजट सेगमेंट स्मार्टफोन्स में माइक्रोमैक्स ने 5000mAh बैटरी रिवर्स चार्जिंग के साथ दी है।

Nov 03, 2020 / 03:53 pm

Mahendra Yadav

Micromax

देश की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने लंबे समय बाद स्मार्टफोन सेगमेंट में दमदार वापसी की है। Micromax ने दो नए स्मार्टफोन Micromax In Note 1 और Micromax In 1B लॉन्च किए। इन स्मार्टफोन्स को एक इवेंट में लॉन्च किए। इसमें कंपनी ने कम कीमत में शानदार फीचर्स दिए हैं। बजट सेगमेंट स्मार्टफोन्स में माइक्रोमैक्स ने 5000mAh बैटरी रिवर्स चार्जिंग के साथ दी है।
कीमत
माइक्रोमैक्स के इन स्मार्टफोन्स की कीमत की बात करें तो Micromax In Note 1 दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपए रखी गई है। वहीं 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 12,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसी तरह Micromax In 1B भी दो वेरिएंट में ही लॉन्च किया गया है। इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 7,999 रुपये रखी गई है। वहीं दूसरे 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपए है। इनकी सेल 24 नवंबर से फ्लिपकार्ट और माइक्रोमैक्स की ऑफिशल साइट पर शुरू होगी।
यह भी पढ़ें—6GB रैम, 2 स्क्रीन, 32MP सेल्फी कैमरे वाले LG G8X स्मार्टफोन पर मिल रहा 30 हजार रु का डिस्काउंट

Micromax In Note 1 के फीचर्स
माइक्रोमैक्स इन नोट 1 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.67 इंच का IPD LCD डिस्प्ले दी गई है। इसमें MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है, जो गेमर्स के लिए भी अच्छा है। वहीं कैमरे की बात करें तो इसके रियर पैनल पर क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। वहीं दूसरा 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर भी दिया गया है।
16 एमपी का सेल्फी कैमरा
फोन को पॉवर देने कि लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें 16 मैगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है और इसे अगले दो साल में एंड्रॉयड 11 और एंड्रॉयड 12 अपडेट दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें—Tecno के स्मार्टफोन खरीदने पर जीत सकते हैं कार, बाइक और बहुत कुछ

Micromax In 1B के फीचर्स
वहीं Micromax In 1B में 6.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इस फोन में MediaTek का Helio G35 प्रोसेसर दिया गया है। रियर में दो कैमरे दिए गए हैं। इसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। इसके रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। फोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Hindi News / Gadgets / लॉन्च हुए दमदार फीचर्स वाले मेड इन इंडिया स्मार्टफोन Micromax In Note 1 और In 1B, जानें कीमत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.