1. अगर आपका स्मार्टफोन पहले के मुकाबले कम स्पीड में चल रहा है तो इसका कारण यह है कि आपके फोन में वायरस या किसी मलीसियस किस्म के प्रोग्राम की वजह से हो सकता है। येे वायरस स्मार्टफोन के की स्पीड और परफॉर्मेंस को सीधे तौर पर प्रभावित करते हैं।
2. स्मार्टफोन चार्ज करते वक्त या इंटरनेट इस्तेमाल करते वक्त आपने गौर किया होगा कि आपका फोन कुछ ज्यादा ही गर्म हो जाता है। क्योंकि, आपके फोन मेें कोई मलीसियस ऐप्स बैकग्राउंड मेें चल रहा होता है। गर्म होने का कारण यह भी हो सकता है कि आपने ऐप इस्तेमाल करने के बाद उसे ठीक से बंद नहीं किया हो। वहीं, फोन के लगातार गर्म होने से इसका असर सीधे तौर पर बैटरी पर पड़ता है जिसकी वजह से बैटरी की क्षमता कम होने लगती है। इस लिए आप अपने फोन को अपडेट जरूर करें।
3. आपने अक्सर कंप्यूटर पर इंटरनेट इस्तेमाल करते समय देखा होगा कि स्क्रीन पर कई सारे अनचाहे पॉप-अप्स आ जाते हैं। ठीक इसी तरह स्मार्टफोन में भी विज्ञापन की शक्ल में ये पॉप-अप आते जाते है और आपको नए विंडो में ले जाते हैं। ये वायरस अचानक फोन में खुलकर आ जाते हैं। ध्यान रहेे, इनसे आपको सावधान रहने की जरूरत है।
4. आप अपने स्मार्टफोन में कौन सा ऐप इस्तेमाल कर रहे है इसकी सही जानकारी होनी बेहद जरूरी है। क्योंकि कई बार हम विज्ञापन के माध्यम से कुछ ऐसे ऐप्स को अपने फोन में जगह दे देते हैं जो इंटरनेट का काफी इस्तेमाल करते हैं। इन ऐप्स की वजह से यह भी हो सकता है कि हैकर्स आपका इंटरनेट इस्तेमाल कर रहेे हों और इससे आपको कोई नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। इसलिए किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसके बार में इंटरनेट की मदद से सही जानकारी प्राप्त कर लें।
5. अगर आप अपने फोन पर इंटरनेट इस्तेमाल कर रहे हैं और अचानक बैकग्राउंड में कोई अावाज़ सुनाई देती है या असामान्य चिजें दिखने लगती है तो समक्ष जाइए की हैकर आपकी डिवाइस को कंट्रोल कर रहा है। इसके लिए आप मुफ्त के वाई-फाई के चक्कर में हर जगह अपने फोन को मत जोड़िए।