गैजेट

Idea का ‘जीतें बेझिझक’ ऑफर, 100 रुपये के रिचार्ज पर मिलेगा 20 रुपए का कैशबैक

Idea ने ‘जीते बेझिझक’ नाम का एक ऑफर लॉन्च किया है। इसके तहत यूजर्स को 100 रुपये के हर रिचार्ज पर 20 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा।

Jun 08, 2018 / 12:58 pm

Pratima Tripathi

Idea का ‘जीते बेझिझक’ ऑफर, 100 रुपये के रिचार्ज पर मिलेगा 20 रुपए का कैशबैक

नई दिल्ली: भारतीय टेलीकॉम बाजार में डेटा वार कोई नई बात नहीं है, लेकिन कंपनियों ने कैशबैक ऑफर का नया ट्रेंड शुरू कर दिया है। इस बीच Idea ने ‘जीते बेझिझक’ नाम का एक ऑफर लॉन्च किया है। इसके तहत यूजर्स को 100 रुपये के हर रिचार्ज पर 20 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें

1,299 रुपए में iVoomi V5 स्मार्टफोन लॉन्च, मिल रहा बंपर ऑफर

ऑफर का ऐसे उठाएं लाभ

इस ऑफर का लाभ यूजर्स को 20 रुपये के कूपन के तौर पर मिलेगा, जिसे ग्राहक 199 रुपये या इससे ज्यादा के रिचार्ज पर इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि इस रिचार्ज का लाभ तभी मिलेगा जब आप Idea के वेबसाइट पर जाकर रिचार्ज करेंगे। बता दें कि कंपनी का यह ऑफर सिर्फ प्री-पेड ग्राहकों को ही मिलेगा।
इतना ही नहीं Idea ने TV कैंपेन भी शुरू किया है, जिसका नाम ‘कल देखे सो आज देख, आज देखे सो राइट नाउ’है। इसमें प्री-पेड ग्राहकों को डेटा, कैशबैक और बाइक व कार जीतने का मौका मिलेगा। बता दें कि इससे पहले एयरटेल और रिलायंस जियो भी रिचार्ज पर 100 फीसदी कैशबैक ऑफर दे रहे हैं। हाल ही में Jio ने 399 रुपए वाले प्लान पर यूजर्स को 100 रुपये का डिस्काउंट देने का एलान किया है। यानी इस ऑफर के तरह यह प्लान 399 रुपये के बजाए 299 रुपये में यूजर्स को मिलेगा।
यह भी पढ़ें

BlackBerry KEY2 लॉन्च, डुअल रियर कैमरे के साथ मिल रहे दमदार फीचर जानिए कीमत

इससे पहले Idea ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए 149 रुपये का प्लान पेश किया है, जो एक वॉयस टैरिफ है और इसकी वैधता 21 दिनों की है। इसमें यूजर्स को लोकल और रोमिंग में अनलिमिटेड कॉल और प्रतिदिन 100SMS फ्री मिल रहा है। हालांकि इसे सभी सर्कल के लिए नहीं पेश किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही सभी यूजर्स के लिए इस प्लान को लागू कर दिया जाएगा।

Hindi News / Gadgets / Idea का ‘जीतें बेझिझक’ ऑफर, 100 रुपये के रिचार्ज पर मिलेगा 20 रुपए का कैशबैक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.