इंजन और पावर:
जानकारी के मुताबिक Hyundai Ai3 मॉडल में 1.2 लीटर VTVT पेट्रोल इंजन मिल सकता है। यह इंजन Grand i10 nios को भी पावर देता है। इस इंजन से 81.8 hp की पावर और113.8 Nm का मैक्सिमम टॉर्क मिलता है । माना जा रहा है कि यह इंजन आगामी SUV में लगने के बाद करीब 20-21kmpl की माइलेज ऑफर कर सकता है।
डिजाइन:
रिपोर्ट्स के मुताबिक नए मॉडल का डिजाइन Hyundai Casper से मिलता जुलता हो सकता है, इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील दिए जा सकते है। एसयूवी में पैरामीट्रिक फ्रंट ग्रिल, सर्कुलर प्रोजेक्टर हेडलैंप और फ्रंट में DRLs दिए जा सकते हैं। नए मॉडल का डिजाइन काफी स्टाइलिश हो सकता है और इसमें कई एडवांस्ड फीचर्स भी मिलने की उम्मीद है। इसमें फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लू लिंक कनेक्टिविटी के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सनरूफ की सुविधा मिल सकती है।
नई SUV का सीधा मुकाबला Tata Punch से होगा। हुंडई इस नए मॉडल को 6 लाख रुपये से कम में लॉन्च कर सकती है, लेकिन कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है यह सब डिटेल्स मीडिया रिपोर्ट्स पर बेस्ड है।