यह भी पढ़ें
चोरी हुए या गुम हुए Phone का ऐसे लगाएं पता, डेटा डिलीट से लेकर Phone भी करें लॉक
Airtel ऑफर एयरटेल टीवी पर यूज़र्स फीफा वर्ल्ड कप की लाइव स्ट्रीमिंग का मज़ा उठा सकते हैं। इस बार कंपनी एंड्रॉयड और IOS दोनों यूज़स को एयरटेल टीवी ऐप के जरिए मैच देखने का मौका दे रही है। साथ ही यूज़र्स एयरटेल पर मौच को अंग्रेजी, हिंदी और कई अन्य भाषाओं में भी देख सकते हैं। यह भी पढ़ें
Oppo का सबसे खास कैमरे वाला Find X स्मार्टफोन हुआ लॉ़न्च, जाने फीचर्स
Jio ऑफर जियो यूज़र्स फीफा वर्ल्ड कप को जियो टीवी के जरिए लाइव स्ट्रीमिंग में देख सकते हैं। साथ ही कंपनी अपने ऐप पर भारत और अफगानिस्तान के बिच चल रहे टेस्ट मैच का लाइव कवरेज भी पेश कर रही है। इसके अलावा कंपनी अपनी रिचार्ज योजनाओं पर यूज़र्स को कई छूट भी देे रही हैं। जियो ने हाल में ही डबल धमाका ऑफर लॉन्च किया था जिसमें वह यूज़र्स को 149रुपये व 349 रुपये और 399 रुपये और 449 रुपये के रिचार्ज पर प्रतिदिन 3 जीबी डेटा दे रही है। जैसा की हमने आपको अपनी पहले की ख़बर में बताया था कि यूज़र्स 300 रुपये या उससे अधिक के रिचार्ज पर 100 रुपये की छूट का फायदा उठा सकते हैं। वहीं 300 रुपये से कम की रिचार्ज पर कंपनी अपने यूज़र्स को 20 % छूट भी दे रही है। ध्यान रहे जियोे के इन ऑफर्स को यूज़र केवल माईजियो ऐप के जरिए ही रिचार्ज करके प्राप्त कर सकते हैं। यह भी पढ़ें