यह भी पढ़ें: Infinix ने 200MP कैमरा और 180W फ़ास्ट चार्जिंग साथ दो नए स्मार्टफोन किये लॉन्च, कीमत महज इतनी
SMS से ऐसे करें DND सर्विस एक्टिव
औसतन एक नंबर पर रोजाना 4-5 कॉल्स तो डेली ही आते हैं। दिक्कत यह है कि इस तरह की कॉल्स अब लगातार बढ़ रही हैं। अगर आप इस तरह की कॉल्स से काफी परेशान हैं तो यहां हम आपको इसका उपाय बता रहे हैं जोकि आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है।
•Dec 21, 2022 / 03:21 pm•
Bani Kalra
Spam Calls: रोज़ हम सभी के फ़ोन में Spam Calls आते ही रहते हैं। ये फर्जी कॉल्स दिन में और शाम के समय कुछ ज्याद ही आते हैं। औसतन एक नंबर पर रोजाना 4-5 कॉल्स तो डेली ही आते हैं। दिक्कत यह है कि इस तरह की कॉल्स अब लगातार बढ़ रही हैं। True caller की मदद से हमें यह पता चल जाता है कि कॉल किसका है? Spam नंबर को ब्लॉक करने के बाद भी कॉल्स आते हैं।
अगर आप इस तरह की कॉल्स से काफी परेशान हैं तो यहां हम आपको इसका उपाय बता रहे हैं जोकि आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है। इस परेशानी को निपटने के लिए TRAI ने टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स को एक मेंडेट जारी किया है। उन्होंने कंपनियों को यूजर्स के लिए DND सर्विस शुरू करने को कहा है। सरकार ने DND सर्विस को काफी इजी कर दिया है। दो तरीकों से DND सर्विस को चालू किया जा सकता है।एक है SMS और दूसरा है कॉल। इन दो आसान तरीके से DND सर्विस को ऑन किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Infinix ने 200MP कैमरा और 180W फ़ास्ट चार्जिंग साथ दो नए स्मार्टफोन किये लॉन्च, कीमत महज इतनी
SMS से ऐसे करें DND सर्विस एक्टिव
Hindi News / Gadgets / दिन भर Spam Calls से हैं परेशान? तो कीजिये ये छोटा सा काम, नंबर होगा ब्लॉक