scriptइस App की मदद से सिंपल सा Camera भी बन जाएगा DSLR | How to Shoot Background Blur On Single Camera | Patrika News
गैजेट

इस App की मदद से सिंपल सा Camera भी बन जाएगा DSLR

आज हम आपको ऐसे ट्रिक बताएंगे जिसकी मदद से आप सिंगल कैमरे वाले फोन से डुअल कैमरे जैसी तस्वीर ले सकते हैं।

May 13, 2018 / 11:21 am

Pratima Tripathi

camera

नई दिल्ली: आज-कल स्मार्टफोन डुअल कैमरे में आने लगे हैं और यही वजह है कि सिंगल कैमरे वाले यूजर्स भी अब डुअल कैमरे की तरफ अपना रूख कर रहे हैं, लेकिन अब सिंगल कैमरे वाले यूजर्स को परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको ऐसे ट्रिक बताएंगे जिसकी मदद से आप सिंगल कैमरे वाले फोन से डुअल कैमरे और डीएसएलआर जैसी तस्वीर ले सकते हैं।

डुअल कैमरे वाले फोन से बैकग्राउंड ब्लर करके फोटो क्लिक किया जा सकता है, लेकिन सिंगल कैमरे से ऐसा नहीं हो पाता है। ऐसे में हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताएंगे, जिसकी मदद से

Hindi News / Gadgets / इस App की मदद से सिंपल सा Camera भी बन जाएगा DSLR

ट्रेंडिंग वीडियो