scriptऐसे Jio GigaFiber करें बुक, इसमें 3 महीने तक मिलेगा फ्री अनलिमिटेड डेटा | how to registration Jio GigaFiber | Patrika News
गैजेट

ऐसे Jio GigaFiber करें बुक, इसमें 3 महीने तक मिलेगा फ्री अनलिमिटेड डेटा

Jio GigaFiber के लिए रजिस्ट्रेशन 15 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। इससे पहले यह जानना जरूरी है कि ये रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाएगा।

Aug 10, 2018 / 11:23 am

Pratima Tripathi

jio

ऐसे Jio GigaFiber करें बुक, इसमें 3 महीने तक मिलेगा फ्री अनलिमिटेड डेटा

नई दिल्ली: Jio GigaFiber के लिए रजिस्ट्रेशन 15 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। इससे पहले यह जानना जरूरी है कि ये रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाएगा। सबसे पहले बता दें कि इस सर्विस को पहले कुछ ही जगहों पर शुरू किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने कुल 1100 शहरों को इसके लिए रोलआउट किया है। दरअसल यह रजिस्ट्रेशन पहले आओ और पहले पाओ के आधआर पर किया जा रहा है। यानी जिस शहर या लोकेशन से सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे पहले फेज में उन्हें ही ये सर्विस दी जाएगी।
Jio GigaFiber कनेक्शन के लिए यूजर्स को खुद रजिस्टर करना होगा। इसके लिए MyJio App या Jio की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद जियो की तरफ से रजिस्ट्रेशन को कंफर्म किया जाएगा, जिसके बाद कंपनी यह देखेगी कि किस जगह से सबसे अधिक रजिस्ट्रेशन किए गए हैं। लोकेशन्स कंफर्म होने के बाद Jio GigaFiber को उस लोकेशन पर इंस्टॉल कर देगा। इतना ही नहीं कंपनी यूजर्स को Jio GigaFiber मॉडम और Jio GigaTV भी देगा।
यह भी पढ़ें

दमदार बैटरी के साथ Samsung Galaxy Note 9 लॉन्च, जानिए कीमत

Jio GigaFiber को आपके लोकेशन पर इंस्टॉल करने के बाद हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड इंटरनेट को भी वहां रोलआउट किया जाएगा। इससे 1Gbps की डाउनलोड स्पीड तक इंटरनेट का यूज कर सकते हैं। बता दें कि Jio GigaTV एक सेट-टॉप बॉक्स है जो Jio GigaFiber के साथ मिलेगा, जिसे टीवी के साथ कनेक्ट करके देशभर में एचडी वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं। हालांकि कि कंपनी की तरफ से अभी यह साफ नहीं किया गया है कि इस चैनल देखे जा सकते हैं या नहीं।
बता दें कि Jio GigaFiber ब्रॉडबैंड कनेक्शन फ्री में मिलेगा, लेकिन इंस्टॉलेशन चार्जेज देने होंगे। इतना ही नहीं सर्विस जब छोड़ेंगे तो पूरे पैसे को रिफंड कर दिया जाएगा। कंपनी 3 महीने की फ्री सर्विस भी देगी। रिपोर्ट के मुताबिक GigaFiber लगातार 700 Mbps तक स्पीड उपलब्ध करा रही है।

Hindi News / Gadgets / ऐसे Jio GigaFiber करें बुक, इसमें 3 महीने तक मिलेगा फ्री अनलिमिटेड डेटा

ट्रेंडिंग वीडियो