पैन और आधार कार्ड को ऐसे करें लिंक :-
1. सबसे पहले इनकम टैक्स के ई-फिलिंग पोर्टल (www.incometaxindiaefiling.gov.in) पर जाएं।
2. पोर्टल पर अपने आप को रजिस्टर करें। यदि आपने अभी तक अपने आपको रजिस्टर नहीं किया है तो पैन कार्ड का नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करें।
3. यूजर आईडी, पासवर्ड और जन्म तिथि एंटर करके लॉग-इन करें।
4. इसके बाद एक नई विंडो ओपन होगी, जिसमें आधार पैन को लिंक करने का विकल्प मिलेगा। अगर आपको पॉप-अप विंडो नहीं मिलती है तो आप प्रोफाइल सेटिंग में जाकर लिंक आधार ऑप्शन पर क्लिक करें।
5. पैन कार्ड में मौजूद अपने नाम, जन्म तिथि जैसी जानकारी को वेरिफाई करके आगे बढ़ें।
6. अब आधार नंबर एंटर करके लिंक नाउ बटन पर टैप करें।
7. इसके बाद पॉप-अप मैसेज आपको सूचित करेगा कि आपका आधार-पैन कार्ड सफलतापूर्वक लिंक हो गया है।
8. आप ई-फिलिंग पोर्टल के अलावा www.utiitsl.com या www.egov-nsdl.co.in वेबसाइट पर जाकर भी आधार को पैन कार्ड से लिंक कर सकते हैं।
जल्द आएगा One Digital ID
केंद्र सरकार जल्द वन डिजिटल आईडी लाने की तैयारी कर रही है। इसके आने पर लोग एक साथ पैन, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट और अन्य डॉक्यूमेंट्स को लिंक कर सकेंगे। इसके लिए मसौदा पेश किया जा चुका है और उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इसे रिलीज किया जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार का मानना है कि वन डिजिटल आईडी के आने से लोगों के डेटा को आसानी प्रबंधित किया जा सकेगा। लोग केवाईसी और ई-केवाईसी जैसे कार्यों को आसानी से पूरा कर सकेंगे। यह इंडिया एंटरप्राइस आर्कीटेक्चर 2.0 प्लान का हिस्सा है।