बैटरी सेविंग Mode का ऐसे करें इस्तेमाल
आप Window 10 का इस्तेमाल करते हैं तो टास्क बार में बैटरी आइकन पर क्लिक करके मैनेजमेंट टूल पर जाए। वहीं अगर आप Window 11 के यूजर हैं तो सेटिंग्स में जाकर सिस्टम पर क्लिक करें। उसके बाद पावर और बैटरी के ऑप्शन पर क्लिक करके पावर मोड़ पर पहुँचें। यहाँ से आप Battery Saver Mode ऑन कर सकते हैं, जिससे आपके लैपटॉप की बैटरी लाइफ में फर्क देखने को मिल जाएगा।
मल्टीटास्किंग करने से बचें
ज़्यादातर लोग लैपटॉप पर मल्टी टास्किंग करते हैं, जैसे कि काम करते करते वीडियो देखना या फिर गेम खेलना आम बात है। इतना ही नहीं लोग एडिटिंग के साथ-साथ इंटरनेट का भी बेहद इस्तेमाल करते हैं,जिससे लैपटॉप के प्रोसेसर पर असर पड़ता है और साथ ही बैटरी भी पहले के मुक़ाबले ज़्यादा इस्तेमाल होती है। इसलिए आपको कोशिश करनी चाहिए कि एक काम को ख़त्म करके ही दूसरा काम चालू करें या फिर काम करते वक़्त गेम या ऑनलाइन वीडियोस ना देखें।
इन चीजों को रखें बंद
किसी भी लैपटॉप को यूज़ करते समय Wifi, ब्लूटूथ या हॉटस्पॉट जैसे ऐप का इस्तेमाल होना आम बात है,लेकिन इनके हमेशा ऑन रहने से आपके लैपटॉप की बैटरी की खपत बढ़ जाती है। इस वजह से अगर आप इन ऐप का इस्तेमाल नहीं कर रहें हैं तो इन्हें बंद रखना चाहिए,ताकि आपके लैपटॉप की बैटरी की लाइफ बनी रहे।
ओवर चार्जिंग है नुकसानदायक
कई बार लोग लैपटॉप को ज़रा सी बैटरी कम होने पर चार्जिंग पर लगा देते हैं और कुछ तो ऐसे भी हैं जो काम की शुरुआत ही लैपटॉप को चार्जिंग पर लगा कर करते हैं। ऐसे में आपका लैपटॉप दिन भर चार्जिंग पर लगा रहता है जो आपके लैपटॉप की बैटरी के लिए अच्छी बात नहीं है। इससे बैटरी एक्सेस में चार्ज होती है जिससे सेल्स डैमेज हो जाते हैं और ऑटोमॅटिकली आपके लैपटॉप के बैटरी की लाइफ कम हो जाती है। इसलिए हमेशा जितनी जरूरत हो उतना ही लैपटॉप की बैटरी को चार्ज करें और फालतू में बार-बार चार्जर पर लगाने से बचें।