गैजेट

Jio के 4G स्पीड को मिनटों में बढ़ाने का आसान तरीका, बस करनी होगी ये सेटिंग

JIO यूजर्स बेहद ही आसान तरीके से बढ़ा सकते हैं इंटरनेट की स्पीड।
फोन में बस करनी होगी ये सेटिंग।
चंद मिनटों में बढ़ जाएगी आपके इंटरनेट की स्पीड।

Mar 05, 2019 / 11:57 am

Pratima Tripathi

Jio के 4G स्पीड को मिनटों में बढ़ाने का आसान तरीका, बस करनी होगी ये सेटिंग

नई दिल्ली: ज्यादातर यूजर्स आज के समय में Jio सिम का इस्तेमाल करते हैं ताकि उनको बेहतर इटरनेट स्पीड मिल सके। लेकिन यूजर्स की संख्या लगातार बढ़नेे की वजह से इंटरनेट की स्पीड कम होने लगी है, जिसके कारण यूजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। चलिए आज इसी परेशानी से बचाने के लिए आपको एक ऐसी ट्रिक बताएंगे जिसकी मदद से चंद मिनटों में अपने इंटरनेट की स्पीड बढ़ा सकते हैं।
यह भी पढ़ें

Jio App के जरिए अब कर सकते हैं आसानी से डेटा ट्रांसफर, फॉलों करें ये स्टेप

यह भी पढ़ें

लाइफटाइम वैधता के साथ Airtel ने 2 प्लान किए लॉन्च, नहीं बंद होगी इनकमिंग कॉल

फिलहाल यूजर्स 10 से 20 MBPS की स्पीड से इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अब सेटिंग्स में बदलाव करके स्पीड को बढ़ा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले APN सेटिंग्स बदलाव करें और फिर आप सेटिंग्स में जाएं। इसके बाद वहां मोबाइल नेटवर्क्स के ऑप्शन को चुनें और फिर प्रिफर्ड नेटवर्क टाइप को LTE में सेट करें। APN (एक्सेस पॉइंट नेम्स) को चुने और स्क्रॉल करते हुए नीचे की तरफ आएं फिर APN प्रोटोकॉल के ऑप्शन को सेलेक्ट करें और इसे lpv4/lpv6 चुने। फिर बेयरर ऑप्शन में जाकर LTE सेलेक्ट करें और पूरे सेटिंग्स को सेव करें।
यह भी पढ़ें

Airtel, Vodafone-Idea यूजर्स को बड़ा झटका, रोमिंग कॉल के लिए देने होंगे अधिक पैसे

यह भी पढ़ें

JIO के इस प्लान में मिलेगी 365 दिनों की वैधता, अनलिमिटेड कॉलिंग व डेटा का मिलेगा लाभ

इसके अलावा अगर आपके पास एंड्रायड फोन है तो उसमें 3जी/4जी स्पीड ऑप्टिमाइजर APK डाउनलोड करें। इसके बाद ओपन करके नेटवर्क स्पीड ऑप्शन सेलेक्ट करें और फिर 12/28/7 को चुनें।इसके बाद फोन को रीस्टार्ट करें। इसके बाद अपके फोन की स्पीड पहले से काफी ज्यादा हो जाएगी और फिर आप हाई स्पीड इंटरनेट का लुत्फ उठा सकेंगे।

Hindi News / Gadgets / Jio के 4G स्पीड को मिनटों में बढ़ाने का आसान तरीका, बस करनी होगी ये सेटिंग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.