bell-icon-header
गैजेट

अगर आपके iPhone की बैटरी भी जल्दी हो जाती है खत्म, तो फॉलो करें ये बेस्ट टिप्स, बैटरी लाइफ बढ़ेगी तेजी से

 
आपके iphone की बैटरी भी तेजी से खत्म हो रही है तो यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे खास टिप्स लेकर आये हैं जिनकी मदद से आप अपने फोन की बैटरी लाइफ को बढ़ा सकते हैं

Jul 13, 2022 / 05:32 pm

Bani Kalra

 

किसी भी स्मार्ट फ़ोन के लिए उसकी बेहतर बैटरी लाइफ बहुत जरूरी होती है और खासतौर पर iPhone इस्तेमाल करने वालो को कुछ समय बाद बैटरी की समस्या का सामना करना पड़ता है। बैटरी का जल्दी ख़राब होना या फिर ड्रेन होने के कई कारण हो सकते हैं, जिसमें बैकग्राउंड ऐप का चलना,फैंसी वॉलपेपर या फिर सेटिंग्स का सही न होने। इससे आपके iPhone की बैटरी जल्दी ड्रेन होकर ख़राब हो जाती है। आपको भी अगर अपने आईफ़ोन की बैटरी लाइफ बेहतर करनी है तो हम आपको कुछ सिंपल और उम्दा टिप्स बताने जा रहें हैं जिनको अपनाकर आप अपने iPhone की बैटरी की लाइफ बढ़ा सकते हैं। आइये डिटेल में जानते हैं इन टिप्स के बारें में…

 

फैंसी इफेक्ट को बंद करें

अगर आपको अपने iPhone पर इफ़ेक्ट इस्तेमाल करने का शौक है तो इसे तुरंत बदल दीजिए क्योंकि फैंसी इफ़ेक्ट का इस्तेमाल भी एक बड़ा रीज़न है जिससे आपके फ़ोन की बैटरी जल्दी ख़राब होती है। इसे इफ़ेक्ट को बंद करने के लिए आपको आईफ़ोन की Accessibility सेटिंग में जाना है और Motion पर क्लिक करके Reduce Motion को सलेक्ट करके उसे बंद करना है।

 

बैकग्राउंड एप को बंद करें

आपको अपने iPhone की बैटरी को बेहतर बनाने का लिए बैकग्राउंड ऐप रिफ्रेश को बंद कर दीजिए, क्योंकि इससे आपके फ़ोन की बैटरी सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होती है। इसे बंद करने के लिए आपको बैटरी सेटिंग्स में जाना है और लो पॉवर मोड़ को ऑन करना है जिससे बैकग्राउंड एप रिफ्रेश बंद हो जाएगा।

 

Analytics को बंद करें

Analytics के ऑन रहने से भी आपके आईफ़ोन की बैटरी पर असर पड़ता है। अगर आप अपने फ़ोन की बैटरी लाइफ को बेहतर करना चाहते हैं तो सेटिंग में Privacy में जाकर Analytics को बंद किया जा सकता है। इसे ऑफ करने से आपको एक फ़ायदा और मिलेगा की आपको प्राइवेसी मिलेगी और आपका डाटा भी सिक्योर रहेगा। इसके अलावा आप सिस्टम सर्विस को बंद करके भी फ़ोन की बैटरी को बचा सकते हैं।

Hindi News / Gadgets / अगर आपके iPhone की बैटरी भी जल्दी हो जाती है खत्म, तो फॉलो करें ये बेस्ट टिप्स, बैटरी लाइफ बढ़ेगी तेजी से

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.