bell-icon-header
गैजेट

Gmail अकाउंट में है ई-मेल की भरमार! इस आसान उपाय से एक झटके में Delete करें गैरजरूरी E-mail

जब भी आप अपने Gmail अकाउंट का इस्तेमाल किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या अन्य जगहों पर करते हैं तो लागइन के बाद से ही आपको ढेरों ईमेल आना शुरू हो जाते हैं। ऐसे में इन गैरजरूरी ईमेल से छुटकारा पाना काफी मुश्किल हो जाता है।

Jul 25, 2022 / 11:27 pm

Ashwin Tiwary

Gmail Tips: How to delete Email in Bulk

Gmail दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली ई-मेल सर्विसेज में से एक है। लगभग हर ईमेल उपयोगकर्ता ने कम से कम एक बार Google की लोकप्रिय ई-मेल सेवा का इस्तेमाल जरूर किया होगा, क्योंकि इसका प्रयोग स्मार्टफोन से लेकर वेब-ब्राउजिंग और यूट्यूब पर भी वीडियो कंटेंट देखना आसान बनाता है।

बहरहाल, आज के समय में लोग कई जगहों पर अपने Gmail अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं और मार्केटिंग कंपनियां तत्काल आपको ई-मेल भेजना शुरू कर देते हैं। ऐसे में बहुतायत लोग जीमेल के स्पेस भर जाने से परेशान रहते हैं। कई बार जब आप अपने किसी जरूरी मेल को ढूंढ रहे होते हैं तो आपको बेवजह गैरजरूरी ई-मेल से रूबरू होना पड़ता है।

हालांकि Gmail आपको गैरजरूरी ई-मेल को डिलीट करने की सुविधा उपलब्ध कराता है, लेकिन ज्यादातर लोग एक-एक कर के ई-मेल को सलेक्ट करते हैं और फिर उसे डिलीट करते हैं। ये बेहद ही थकाउ तरीका है, जिसे बार-बार करना आसान नहीं है। आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स बताएंगे, जिससे आप एक झटके में गैरजरूरी ई-मेल को डिलीट कर सकते हैं और जीमेल को खाली कर सकते हैं, आइये जानते हैं ये आसान उपाय-


Gmail पर पुराने ईमेल कैसे डिलीट करें:

जब आप Gmail में लॉगइन करते हैं तो आपको अपने ई-मेल्स के उपर एक सर्च बॉक्स मिलता है, ये बॉक्स काफी उपयोगी है और इसकी मदद से आप आसानी से मेल्स को ढूंढ सकते हैं। आप पुराने ईमेल खोजने और हटाने के लिए भी खोज बॉक्स का उपयोग कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए, सर्च बॉक्स में नाम या ईमेल पता टाइप करें और टॉप पर दिए गएं ‘ALL’ टैब पर क्लिक करें।

यह आपके द्वारा सर्च बॉक्स में इस्तेमाल किए गए नाम या एड्रेस से संबंधित सभी ई-मेल को एक साथ इकट्ठा कर लिया जाता है, सभी मेल के चुने जाने के बाद आपको महज Delete बटन पर क्लिक करना होगा और एक साथ सभी गैरजरूरी Emails डिलीट हो जाएंगे।


बहरहाल, आपको बता दें कि, Google अपनी सभी सेवाओं के लिए 15GB मुफ्त क्लाउड स्टोरेज प्रदान करता है। इसका मतलब है कि आपको Google के सर्विसेज का लाभ उठाने के लिए इतना स्पेस मिलता है कि आप अपने जरूरत से संबंधित फ़ोटो, कॉन्टैक्ट, PDF और अन्य सामग्री एक साथ रख सकते हैं।

समान्य तौर पर ईमेल इतना स्पेस नहीं लेते हैं, लेकिन जब इनकी संख्या हजारों में हो जाए तो ये परेशानी का कारण बन सकते हैं। इसके अलावा यदि आपको गूगल की सर्विसेज के लिए अतिरिक्त क्लाउड स्पेस की जरूरत पड़ती है तो आप भुगतान (Payment) कर इसका लाभ उठा सकते हैं। यदि आप पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं तो आपको ईमेल डिलीट करना होगा।

Hindi News / Gadgets / Gmail अकाउंट में है ई-मेल की भरमार! इस आसान उपाय से एक झटके में Delete करें गैरजरूरी E-mail

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.