हालांकि Gmail आपको गैरजरूरी ई-मेल को डिलीट करने की सुविधा उपलब्ध कराता है, लेकिन ज्यादातर लोग एक-एक कर के ई-मेल को सलेक्ट करते हैं और फिर उसे डिलीट करते हैं। ये बेहद ही थकाउ तरीका है, जिसे बार-बार करना आसान नहीं है। आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स बताएंगे, जिससे आप एक झटके में गैरजरूरी ई-मेल को डिलीट कर सकते हैं और जीमेल को खाली कर सकते हैं, आइये जानते हैं ये आसान उपाय-
Gmail पर पुराने ईमेल कैसे डिलीट करें:
जब आप Gmail में लॉगइन करते हैं तो आपको अपने ई-मेल्स के उपर एक सर्च बॉक्स मिलता है, ये बॉक्स काफी उपयोगी है और इसकी मदद से आप आसानी से मेल्स को ढूंढ सकते हैं। आप पुराने ईमेल खोजने और हटाने के लिए भी खोज बॉक्स का उपयोग कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए, सर्च बॉक्स में नाम या ईमेल पता टाइप करें और टॉप पर दिए गएं ‘ALL’ टैब पर क्लिक करें।
यह आपके द्वारा सर्च बॉक्स में इस्तेमाल किए गए नाम या एड्रेस से संबंधित सभी ई-मेल को एक साथ इकट्ठा कर लिया जाता है, सभी मेल के चुने जाने के बाद आपको महज Delete बटन पर क्लिक करना होगा और एक साथ सभी गैरजरूरी Emails डिलीट हो जाएंगे।
बहरहाल, आपको बता दें कि, Google अपनी सभी सेवाओं के लिए 15GB मुफ्त क्लाउड स्टोरेज प्रदान करता है। इसका मतलब है कि आपको Google के सर्विसेज का लाभ उठाने के लिए इतना स्पेस मिलता है कि आप अपने जरूरत से संबंधित फ़ोटो, कॉन्टैक्ट, PDF और अन्य सामग्री एक साथ रख सकते हैं।
समान्य तौर पर ईमेल इतना स्पेस नहीं लेते हैं, लेकिन जब इनकी संख्या हजारों में हो जाए तो ये परेशानी का कारण बन सकते हैं। इसके अलावा यदि आपको गूगल की सर्विसेज के लिए अतिरिक्त क्लाउड स्पेस की जरूरत पड़ती है तो आप भुगतान (Payment) कर इसका लाभ उठा सकते हैं। यदि आप पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं तो आपको ईमेल डिलीट करना होगा।