यह भी पढ़ें—Google ने Play Store से हटाए ये 17 malicious apps, यहां देखें पूरी लिस्ट 25 दिन की बैटरी लाइफ honour GS Pro वॉच की बैटरी लाइफ काफी अच्छी है। बताया जा रहा है कि इस वॉच में 25 दिन की बैटरी लाइफ मिलेगी। इसके साथ ही इसमें बिल्ट इन डुअल सैटेलाइट पोजिशनिंग सिस्टम सपोर्ट मिलेगा। यूजर को ट्रेवलिंग के लिए के लिए इसमें एक खास फीचर रूट बैक फंक्शन और रूट डायवर्जन अलर्ट भी दिया गया है। इसमें यूजर पैदल चलने, पहाड़ पर चढ़ाई, स्कीइंग, इनडोर और आटडोर रनिंग का डेटा भी रिकॉर्ड कर सकता है। इसके साथ ही यह वॉच फ्री-ट्रेनिंग सहित 100 से अधिक वर्कआउट मोड रिकॉर्डिंग भी सपोर्ट करती है। इसके साथ ही आप इस वॉच से अपनी फिटनेस मॉनिटरिंग भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें—Google से Customer care का नंबर निकाल फोन किया तो खाते से उड़े 1 लाख रुपए honor ES वॉच
honor ES वॉच के फीचर्स की बात करें तो इसमें 1.64-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें 95 वर्कआउट मोड और 12 एनिमेटेड वर्कआउट कोर्स विद स्पेसिफिक सिनारियो जैसे फीचर्स के साथ फैट बर्न, एब्स वर्कआउट और फिटनेस ट्रैकिंग जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
honor ES वॉच के फीचर्स की बात करें तो इसमें 1.64-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें 95 वर्कआउट मोड और 12 एनिमेटेड वर्कआउट कोर्स विद स्पेसिफिक सिनारियो जैसे फीचर्स के साथ फैट बर्न, एब्स वर्कआउट और फिटनेस ट्रैकिंग जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।