honor ES वॉच के फीचर्स की बात करें तो इसमें 1.64-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें 95 वर्कआउट मोड और 12 एनिमेटेड वर्कआउट कोर्स विद स्पेसिफिक सिनारियो जैसे फीचर्स के साथ फैट बर्न, एब्स वर्कआउट और फिटनेस ट्रैकिंग जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
कंपनी भारतीय बाजार में वियरेबल पोर्टफोलियो का विस्तार करना चाहती है। रिपोर्ट के मुताबिक, honor ES वॉच की कीमत 10 हजार रुपए से कम हो सकती है। वहीं honor GS Pro वॉच की कीमत 20 हजार रुपए से कम हो सकती है।
•Sep 28, 2020 / 04:49 pm•
Mahendra Yadav
Hindi News / Gadgets / honor लॉन्च करेगा दो smart watch, 25 दिन दिन की बैटरी लाइफ के साथ मिलेंगे ये कमाल के फीचर्स