ऐसे उठाएं प्लान का फायदा बीएसएनएल का यह प्लान नया लैपटॉप या पीसी खरीदने वाले यूज़र्स को मिलेगा। मतलब अगर आपने नया लैपटॉप या पीसी खरीदा है तो आप कंपनी के BBG Combo ULD 45GB प्लान का फायदा उठा सकते हैं। इस प्लान के लिए आपको डिवाइस के बिल की कॉपी पेश करनी होगी। ध्यान रहे आपको डिवाइस खरीदने के 2 महीने के अंदर ही इसके लिए अप्लाई कर सकते होगा।
कंपनी के BBG Combo ULD 45GB प्लान में यूज़र्स को रोजाना 1.5 जीबी डाटा 20 Mbps की स्पीड से मिलेगा। वहीं अगर आप 1.5 जीबी की सीमा पार कर देते हैं तो इसकी स्पीड घट कर 1 Mbps हो जाएगी। इसके अलावा इस प्लान के जरिए आपको पूरे देश में अनलिमिटेड वीडियो कॉलिंग भी मिल रही है। साथ ही कंपनी एक फ्री ई-मेल आईडी और 1 जीबी स्टोरेज स्पेस भी दे रहा है। इस प्लान के अलावा भी दूसरे प्लान की घोषणा की गई है उनमें 199 रुपये में 150 जीबी प्लान शामिल है। इस प्लान के जरिए आपको हर रोज 5 जीबी डेटा मिलेगा।