scriptlok sabha election 2024 नामांकन का काउंडाउन शुरू , प्रत्याशी के साथ पांच लोग जा सकते हैं, आम लोगों का प्रवेश रहेगा प्रतिबंधित | Nominations will be filled from today, five people can accompany the | Patrika News
ग्वालियर

lok sabha election 2024 नामांकन का काउंडाउन शुरू , प्रत्याशी के साथ पांच लोग जा सकते हैं, आम लोगों का प्रवेश रहेगा प्रतिबंधित

Lok Sabha election 2024 nomination countdown begins, five people can accompany the candidate, entry of common people will be restricted
कलेक्टर राजस्व न्यायालय में सुबह 11 बजे से 3 बजे के बीच जमा कर सकते हैं नामांकन
8 में से 5 दिन नामांकन भरे जाएंगे, तीन दिन छुट्टी रहेगी

ग्वालियरApr 12, 2024 / 11:32 am

Balbir Rawat

lok sabha election 2024 नामांकन का काउंडाउन शुरू , प्रत्याशी के साथ पांच लोग जा सकते हैं, आम लोगों का प्रवेश रहेगा प्रतिबंधित

Lok Sabha election 2024 nomination countdown begins, five people can accompany the candidate, entry of common people will be restricted

ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के लिए प्रत्याशी 12 अप्रेल से सुबह 11 बजे से 3 बजे के बीच नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। एक उम्मीदवार द्वारा अधिकतम चार नामांकन पत्र भरे जा सकते हैं। प्रत्याशियों के साथ आने वाली भीड़ को देखते हुए कलेक्ट्रेट पर प्रतिबंध भी लगाए हैं। पहाड़ी के नीचे के प्रवेश द्वार से प्रत्याशी के साथ पांच लोगों को प्रवेश दिया जाएगा। शेष भीड़ को नीचे रोक दिया जाएगा। नामांकन प्रक्रिया के समय आम लोगों का कलेक्ट्रेट पर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। कर्मचारियों को पहचान पत्र देखकर प्रवेश मिल सकेगा।
चुनाव आयोग ने तीसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन दाखिल करने की तारीख 12 से 19 अप्रेल के बीच निर्धारित की है, लेकिन 12 से 19 अप्रेल के बीच तीन सरकारी छुट्टी हैं। इस कारण पांच दिन ही प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल सकते हैं। वहीं दूसरी ओर प्रत्याशी नाम निर्देशन पत्र के प्रारूप रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय के बाहर स्थित काउंटर से प्राप्त किए जा सकेंगे। अभ्यर्थियों व उनके प्रस्तावकों द्वारा भूतल स्थित कलेक्टर न्यायालय के कक्ष में स्थित काउंटर पर नकद जमानत राशि जमा कर सकेंगे।। साथ ही नेट बैंकिंग का उपयोग कर ऑनलाइन भी जमानत राशि जमा की जा सकेगी।
जमानत राशि इतनी जमा करनी होगी

प्रत्याशी को इन बातों का रखना होगा ध्यान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो