गैजेट

सरकार जल्द लेकर आएगी One Digital ID, आधार कार्ड और पैन जैसे दस्तावेज एक साथ कर सकेंगे लिंक

भारत सरकार फेडरल डिजिटल आइडेंटिटी लाने की तैयारी में है, जिसके तहत देश के लोगों के पहचान पत्र जैसे पैन, आधार और पासपोर्ट को एक साथ लिंक किया जा सकेगा। इसके आने से सरकार के साथ-साथ लोगों को भी बहुत फायदा होगा।

Jan 31, 2022 / 05:49 pm

Ajay Verma

aadhar card

भारत सरकार अपने नए मॉडल वन डिजिटल आईडी (One Digital ID) पर काम कर रही है, जिसे आधार कार्ड का सक्सेसर माना जा रहा है। इस कार्ड को पैन, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट और अन्य दस्तावेजों से आसानी से लिंक किया जा सकेगा। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के मुताबिक, नई डिजिटल आईडी आधार कार्ड के नंबर के समान होगी। मंत्रालय की तरफ से मसौदा पेश किया गया है और माना जा रहा है कि ये देश की नागरिकों के बहुत काम आएगा।

ये भी पढ़ें : BSNL के दो शानदार प्रीपेड प्लान हुए लॉन्च, Unlimited कॉलिंग के साथ रोजाना मिलेगा 3GB डेटा

वन डिजिटल आईडी के जरिए आसानी से लोगों को डेटा को मैनेज किया जा सकेगा। इसके लिए माध्यम से लोग केवाईसी या ईकेवाईसी जैसी प्रक्रियाओं को आसानी से पूरा कर सकेंगे। सरकार का यह प्लान इंडिया एंटरप्राइस आर्कीटेक्चर 2.0 का हिस्सा है, जिसे 2017 में आईडेंटिफिकेशन प्रोसेस को आसान बनाने के लिए पेश किया गया था।

ये भी पढ़ें : घर बैठे EPF अकाउंट में अपडेट करना चाहते हैं डेट ऑफ एग्जिट, अपनाएं ये आसान प्रोसेस

क्यों है वन डिजिटल आईडी की जरूरत

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रस्तावित प्लान का उद्देश्य एक नया डिजिटल आर्किटेक्चर विकसित करना है जो “इंटरलिंक्ड और इंटरऑपरेबल” होगा। यह केवल एक विशिष्ट आईडी के साथ ईकेवाईसी की प्रक्रिया को आसान बनाएगा। यह एक कुंजी के रूप में भी काम करेगा जहां सभी अलग-अलग राज्य और केंद्रीय पहचान को स्टोर किया जा सकेगा। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इस प्रस्ताव को जल्द ही लोगों के आगे पेश किया जाएगा। हालांकि, सरकार की ओर से फेडरल डिजिटल आइडेंटिटी की लॉन्चिंग को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है।

Hindi News / Gadgets / सरकार जल्द लेकर आएगी One Digital ID, आधार कार्ड और पैन जैसे दस्तावेज एक साथ कर सकेंगे लिंक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.