इसी सिक्योरिटी थ्रेट के चलते क्लाउंड सिक्योरिटी कंपनी Zscaler ने रिपोर्ट निकाली है जिसके अनुसार Google Play Store ने करीब 50 से भी ज़्यादा ऐप्स को स्टोर से हटा दिया है। Zscaler की रिपोर्ट के अनुसार Google Play पर मौजूद कुछ ऐप्स में मैलवेयर पाया गया है और ये ऐप्स मैलवेयर Joker, Facestealer और Coper से ग्रसित थे।
रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि ज़्यादातर ऐप्स में Joker मैलवेयर पता गया है,जो काफी ख़तरनाक है जो एंड्राइड यूजर को टारगेट करता है और उनके डेटा के लिए काफी हानिकारक साबित हो सकता है। आपको बता दें कि ये मैलवेयर फ़ोन में से SMS, कॉन्टैक्ट लिस्ट और डिवाइस की जानकारी चुरा लेता है और साथ ही यूजर्स को प्रीमियम वायरलेस एप्लीकेशन प्रोटोकॉल (WAP) के लिए साइन इन भी करवा देता है। जानकरी मिलते हैं Google ने ऐप्स को प्ले स्टोर से डिलीट कर दिया है,लेकिन चिंता की बात ये है कि लाखों लोगो ने पहले से ही इन ऐप्स को अपने फ़ोन में डाउनलोड कर रखा है।
नीचे उन 50 खतरनाक ऐप्स की लिस्ट आपको दिखा रहे हैं जिनमें मैलवेयर पाया गया है …
Themes Photo Keyboard Send SMS Themes Chat Messenger Instant Messenger Cool Keyboard