गैजेट

गूगल ने मैसेज सर्विस में जोड़ा नया चैट फीचर

गूगल ने एंड्रॉयड पर सभी के लिए अपने चैट फीचर को लॉन्च कर दिया है ।

Nov 22, 2020 / 05:48 pm

विकास गुप्ता

गूगल ने मैसेज सर्विस में जोड़ा नया चैट फीचर

नई दिल्ली । गूगल ने अपने मैसेज सर्विस में एक नए फीचर की शुरुआत की है। गूगल ने मैसेज सर्विस में चैट फीचर जोड़ दिया है। जो ओपन रीच कम्युनिकेशन सर्विसेज (आरसीएस) के मानक पर आधारित है। इस चैट फीचर में एसएमएस टेक्स्ट मैसेजिंग को अपग्रेड किया जाएगा ताकि लोग वाई-फाई या डेटा का उपयोग कर बेहतर क्वॉलिटी के फोटोज और वीडियोज सेंड व रिसीव कर सकें, चैट कर सकें, जान सकें कि कब मैसेज पढ़ा गया है, रिएक्शन शेयर कर सकें और साथ ही ज्यादा मजेदार और इंगेजिंग ग्रुप चैट का आनंद ले सकें ।

गूगल ने एक बयान में कहा है कि “हमने एंड्रॉयड पर सभी के लिए अपने चैट फीचर को लॉन्च कर दिया है, ताकि मैसेज करने के अनुभव को मॉडर्न बनाया जा सके। अब दुनिया में मैसेज का उपयोग करने वाला कोई भी अपने कैरियर या सीधे गूगल से इस मॉडर्न चैट फीचर का इस्तेमाल कर सकता है।”

Hindi News / Gadgets / गूगल ने मैसेज सर्विस में जोड़ा नया चैट फीचर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.