डिजाइन और परफॉरमेंस
Godrej Ace Pro को कॉम्पैक्ट डिजाइन इडया गया है और यह दिखने में भी काफी स्मार्ट लगता है । इसेइस्तेमाल करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में Godrej Ace ऐप डाउनलोड करनी होगी, उसके बाद आपको इस कैमरे को उसमें एड करना होगा, जिसके बाद आप इसे इस्तेमाल कर पायेंगे। इस कैमरे एसडी कार्ड लगाने की सुसिधा मिलती है । एप में आपको कई सारे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं जिनको आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: लैपटॉप पर काम करके थक जाती हैं आंखें तो 215 रुपए देकर लायें ये बेस्ट Eye Massager
Godrej Ace Pro CCTV C कैमरे की पिक्चर क्वालिटी अच्छी बताई जा रही है। आप इसे आसानी से घर के किसी से कोने में या जहां आपको जरूरत है वह इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इसे रख भी सकते हैं और Wall पर भी फिर कर सकते हैं। इसमें 3 मेगापिक्सल का कैमरा है जोकि घूम सकता है।
रात के समय की बात करें तो रात में भी इसकी क्वालिटी अच्छी रहती है। इसमें कुछ फीचर्स काफी खास है जैसे आपको अपने घर में कोई भी गलत एक्टिविटी दिखती है तो आप अपने फोन में मौजूद ऐप के जरिए अलार्म बजा सकते हैं और घर वाले अलर्ट हो जाएंगे।
अगर आपको इसी ऐप के जरिए कॉल करना है तो आप कॉल के बट पर टैप कर कॉल भी कर पाएंगे। इसी में बिल्ट-इन माइक और स्पीकर दिया गया है। कीमत, फीचर्स और परफॉरमेंस के मामले में यह एक अच्छा प्रोडक्ट है।