scriptSamsung Galaxy C55 हुआ लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत…. | Samsung Galaxy C55 launched, know features and price | Patrika News
मोबाइल

Samsung Galaxy C55 हुआ लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत….

सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। आइए नज़र डालते हैं इस नए स्मार्टफोन पर।

नई दिल्लीApr 23, 2024 / 02:35 pm

Tanay Mishra

Samsung Galaxy C55

Samsung Galaxy C55

दुनियाभर में स्मार्टफोन मार्केट ने पिछले कुछ साल में तेज़ी पकड़ी है और दुनियाभर में स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स भी बढ़े हैं। ऐसे में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ दुनियाभर में स्मार्टफोन्स उपलब्ध करा रही हैं। कुछ कंपनियाँ दूसरी कंपनियों से ज़्यादा पॉपुलर हैं। इनमें सैमसंग का नाम भी शामिल है। स्मार्टफोन मार्केट में सैमसंग दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है और समय-समय पर अलग-अलग जगहों पर नए-नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करती रहती हैं। सैमसंग ने आज, मंगलवार, 23 अप्रैल को चीन (China) में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है जिसका नाम Samsung Galaxy C55 है।

बेहतरीन हैं फीचर्स

Samsung Galaxy C55 में बेहतरीन फीचर्स हैं। आइए नज़र डालते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स पर।

इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की Super AMOLED+ स्क्रीन है।
इस स्मार्टफोन में GSM / HSPA / LTE / 5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी हैं।
इस स्मार्टफोन में Qualcomm SM7450-AB Snapdragon 7 Gen 1 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।
इस स्मार्टफोन में 5,000 mAh की नाॅन-रिमूवेबल बैट्री है।
इस स्मार्टफोन में 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग भी है।
इस स्मार्टफोन में वन यूआई 6.1 के साथ एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा और 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
इस स्मार्टफोन में अंडर डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, कम्पास सेंसर, जाइरो सेंसर और एक्सेलेरोमीटर सेंसर भी मिलेंगे।
इस स्मार्टफोन में Knox Vault सिक्योरिटी फीचर भी मिलता है।
इस स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी और 12 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी के दो वैरिएंट्स मिलेंगे।

Samsung Galaxy C55

कीमत और अवेलेबिलिटी

Samsung Galaxy C55 के 8 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 1,999 युआन (23,460 भारतीय रुपये) और 12 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 2,299 युआन (26,440 भारतीय रुपये) है। यह चीन में खरीदने के लिए अवेलेबल हैं और इसे सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर के साथ ही ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है। दूसरे देशों में यह स्मार्टफोन लॉन्च होगा या नहीं और होगा तो कब लॉन्च होगा, इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता।

Home / Gadgets / Mobile / Samsung Galaxy C55 हुआ लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत….

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो