2007 का फर्स्ट जेनरेशन आईफोन (first gen apple iphone) सील्ड बॉक्स के साथ इतनी बड़ी रकम में नीलाम हुआ। ZDNet की रिपोर्ट के मुताबिक ऑक्शन में 2007 का 8GB वेरिएंट वाला आईफोन 35,414 डॉलर (करीब 28 लाख रुपये) में बिका। इसके अलावा ऑक्शन में ऐपल-1 के सर्किट बोर्ड को 5.41 करोड़ रुपये में खरीदा गया। बता दें कि पूरी तरह से पैक आईफोन की नीलामी RR Auction द्वारा की गई थी।
2007 में Apple के CEO स्टीव जॉब्स ने सैन फ्रांसिस्को में मैकवर्ल्ड सम्मेलन में फर्स्ट जनरेशन आईफोन को पेश किया था। ओरिजनल iPhone में 2MP कैमरा दिया गया था। इसकी कीमत 499 डॉलर (लगभग 39,899 रुपये) है जोकि इसके 4GB RAM वाले वेरिएंट की कीमत है। इसके अलावा 8GB RAM वाले वेरिएंट की कीमत अभी 599 डॉलर (लगभग 47,895 रुपये) है। 2007 में पेश किया गया पहला iPhone, 8GB स्टोरेज, MP3 प्लेयर, वेब ब्राउजर और टचस्क्रीन जैसे फीचर्स से लैस था । इस फोन ने आते ही पूरी दुनिया को अपना दीवाना बना दिया था।
फर्स्ट जेनरेशन iPhone ने एक बेंचमार्क बनाया। इसके आने से नोकिया और ब्लैकबेरी जैसी दिग्गज कंपनियों की बिक्री पर भी असर पड़ा था। आज Apple दुनिया भर की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक बन गई है। Apple ने खुलासा कर दिया है कि उसकी iPhone 14 Series अगले महीने इ 7 तारीख को आएगी।