बेचे जा रहे थे ये फेक प्रोडक्ट्स
शाओमी कंपनी ने फेक प्रोडक्ट सप्लाई करने वाले सप्लायर्स के खिलाफ एक्शन लेते हुए फेक प्रोडक्ट्स सीज करवाए। पुलिस के साथ कंपनी के रिप्रेजेंटेटिव्स ने पुलिस के साथ करीब 3000 से ज्यादा फेक प्रोडक्ट सीज करवाए। इन फेक प्रोडक्ट्स में मोबाइल बैक केस से लेकर हेडफोन्स, पावर बैंक्स, चार्जर और इयरफोन्स जैसे कई प्रोडक्ट्स थे।
शाओमी कंपनी ने फेक प्रोडक्ट सप्लाई करने वाले सप्लायर्स के खिलाफ एक्शन लेते हुए फेक प्रोडक्ट्स सीज करवाए। पुलिस के साथ कंपनी के रिप्रेजेंटेटिव्स ने पुलिस के साथ करीब 3000 से ज्यादा फेक प्रोडक्ट सीज करवाए। इन फेक प्रोडक्ट्स में मोबाइल बैक केस से लेकर हेडफोन्स, पावर बैंक्स, चार्जर और इयरफोन्स जैसे कई प्रोडक्ट्स थे।
दुकानदारों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चेन्नई से 24.9 लाख रुपए के और बेंगलुरु से 8.4 लाख रुपए के फर्जी शाओमी प्रोडक्ट सीज किए और फर्जी Mi India प्रोडक्ट्स बेच रहे दुकानदारों को गिरफ्तार किया। जांच में पता चला है कि ये सप्लायर्स लंबे वक्त से मार्केट में फेक प्रोडक्ट्स सप्लाई कर रहे थे।
पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चेन्नई से 24.9 लाख रुपए के और बेंगलुरु से 8.4 लाख रुपए के फर्जी शाओमी प्रोडक्ट सीज किए और फर्जी Mi India प्रोडक्ट्स बेच रहे दुकानदारों को गिरफ्तार किया। जांच में पता चला है कि ये सप्लायर्स लंबे वक्त से मार्केट में फेक प्रोडक्ट्स सप्लाई कर रहे थे।
यह भी पढ़ें—चीनी कंपनी का बड़ा खेल: एक ही IMEI नंबर चल रहे थे 13 हजार फोन, आप भी रहें सावधान ऐसे करें फेक शाओमी प्रोडक्ट की पहचान
अगर आपके पास भी शाओमी का प्रोडक्ट है या खरीदने की सोच रहे हैं तो वह असली है या फर्जी, इसकी पहचान आप खुद कर सकते हैं। शाओमी प्रोडक्ट्स में दिए गए सिक्योरिटी कोड को mi.com पर जाकर चेक किया जा सकता है। इसके अलावा ओरिजनल और फेक प्रोडक्ट्स की पैकेजिंग में काफी अंतर होता है। प्रोडक्ट खरीदते समय इसके लोगो का भी ध्यान रखें। mi.com पर दिखाए गए ओरिजनल Mi India लोगो को देखकर इसकी पहचान की जा सकती है।
अगर आपके पास भी शाओमी का प्रोडक्ट है या खरीदने की सोच रहे हैं तो वह असली है या फर्जी, इसकी पहचान आप खुद कर सकते हैं। शाओमी प्रोडक्ट्स में दिए गए सिक्योरिटी कोड को mi.com पर जाकर चेक किया जा सकता है। इसके अलावा ओरिजनल और फेक प्रोडक्ट्स की पैकेजिंग में काफी अंतर होता है। प्रोडक्ट खरीदते समय इसके लोगो का भी ध्यान रखें। mi.com पर दिखाए गए ओरिजनल Mi India लोगो को देखकर इसकी पहचान की जा सकती है।
यह भी पढ़ें—Xiaomi लॉन्च करेगी ऐसा स्मार्ट लॉक, चेहरा देखकर खुलेगा गेट शाओमी ने बनाई स्पेशल टास्क फोर्स
फेक प्रोडक्ट्स पकड़े जाने बाद शाओमी ने एक स्पेशल टास्क फोर्स बनाइ है, जो मार्केट पर नजर रख रही है। यह टास्क फोर्स फेक प्रोडक्ट्स तैयार करने वालों के खिलाफ एक्शन ले रही है। इसके साथ ही कंपनी बायर्स को ऑथराइज्ड शाओमी स्टोर से ही प्रोडक्ट खरीदने की सलाह दे रही है।
फेक प्रोडक्ट्स पकड़े जाने बाद शाओमी ने एक स्पेशल टास्क फोर्स बनाइ है, जो मार्केट पर नजर रख रही है। यह टास्क फोर्स फेक प्रोडक्ट्स तैयार करने वालों के खिलाफ एक्शन ले रही है। इसके साथ ही कंपनी बायर्स को ऑथराइज्ड शाओमी स्टोर से ही प्रोडक्ट खरीदने की सलाह दे रही है।