यह भी पढ़ें—Google से Customer care का नंबर निकाल फोन किया तो खाते से उड़े 1 लाख रुपए
पहली बार हुआ ऐसा
रिपोर्ट के अनुसार, इस वर्ष Covid-19 के चलते पिछले छह वर्षो की तुलना में उपभोक्ताओं द्वारा टैबलेट (Tablet) खरीदने की दर में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई है और ऐसा पहली बार हुआ है। रिपोर्ट में बताया गया है कि 56 प्रतिशत शिपिंग 10 इंच वाले टैबलेट्स की हुई है। मार्केट रिसर्च फर्म स्ट्रेटजी एनालिटिक्स के अनुसार, यह पहली बार है, जब उपभोक्ताओं का रूख बड़े डिस्प्ले की ओर देखने को मिल रहा है और वे 10 इंच या इससे अधिक बड़े डिवाइसों को वरीयता दे रहे हैं।लॉकडाउन है प्रमुख वजह
बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से विश्व के ज्यादातर देशों में लॉकडाउन लगाया गया। ऐसे में वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन क्लासेज ज्यादा चलन में आ गईं। ऐसे में बड़े डिस्प्ले वाले डिवाइस की बिक्री के पीछे इसे कोरोना और लॉकडाउन को बड़ी वजह माना जा रहा है। लॉकडाउन की वजह से बच्चों का स्कूल और कॉलेज जाना बंद हो गया। सभी स्टूडेंट घर पर ऑनलाइन क्लासेज के जरिए पढ़ाई कर रहे हैं। ऐसे में उनका झुकाव बडे स्कीन वाले टैबलेट की तरफ ज्यादा हो गया। इसके साथ ही वर्क फ्रॉम होम कल्चर का भी चलन बढ़ गया। घर पर रहने के दौरान लोग अपने मनोरंजन के लिए इसी तरह के डिवाइसों पर अधिक से अधिक समय बिताने लगे थे और इन सबके चलते बड़े डिस्प्ले को प्राथमिकताओं की सूची में पहले रखा गया था।