गैजेट

इलेक्ट्रॉनिक सामान ब्रांडेड है या फर्जी, इस तरकीब के जरिए मिनटों में करें पहचान

ऐसे में अगर आप कोई कंपनी का प्रोडक्ट खरीद रहे हैं तो उस कंपनी के लोगो को ध्यान से देखें।

Jul 29, 2018 / 03:54 pm

Vishal Upadhayay

नई दिल्ली: आज कल मार्केट में बड़े ब्रांडों के नाम पर धड़ल्ले से नकली इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स बिक रहे हैं। ऐसे में कई लोग इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट लेने में धोखा खा जाते हैं। आज हम आपको इस ख़बर केे जरिए ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप नकली और असली प्रोडक्ट को आसानी से पहचान सकतेे हैं।
1. किसी भी बड़ी कंपनी की पहचान उसका लोगो होता है। ऐसे में अगर आप कोई कंपनी का प्रोडक्ट खरीद रहे हैं तो उस कंपनी के लोगो को ध्यान से देखें। क्योंकि, कोई भी कंपनी अपने लोगो को इस तरह बनाती है जिसे कॉपी करना आसान नहीं होता है। अगर आप कंपनी के लोगो के हर बारीकियों पर ध्यान से देखेंगे तो आपको उस प्रोडक्ट के असलियत के बारे में पता चल जाएगा।
2. आप किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले उस प्रोडक्ट के पैकेजिंग पर जरूर ध्यान दें। क्योंकि, बड़ी कंपनियों अपने पैकेजिंग पर खासा ध्यान रखती हैं। ऐसे में अगर आप किसी प्रोडक्ट को खरीद रहे हैं तो उसके बॉक्स पर ध्यान देें की कहीं उस प्रोडक्ट का बॉक्स पहले से खुला हुआ है या नहीं।
3. किसी भी प्रोडक्ट के साथ मिलने वाला चार्जर कंपनी का ओरिजनल चार्जर होता है। ऐसे में अगर आप कोई प्रोडक्ट खरीद रहे हैं तो उसके साथ मिल रहे चार्जर पर जरूर ध्यान दें। इसके लिए आप प्रोडक्ट खरीदने से पहले उसके वेेबसाइट पर जाकर चार्जर के बार में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर लें जैसे चार्जर के साइट से लेकर उसके फीचर्स के बारे मेें अच्छे से पढ़ लें। इससे आप प्रोडक्ट खरीदते समय कभी धोखे में नहीं आएंगे।
4. अगर आप किसी बड़ी कंपनी का प्रोडक्ट खरीद रहे हैं तो आपको बता दें ऐसी कंपनियां अपनी क्वालिटी से समझौता नहीं करती हैं। इसके लिए आप खरीदारी करते समय प्रोडक्ट की क्वालिटी को अच्छे से देखें। ऐसे करने से आप नकली प्रोडक्ट खरीदने से बच सकेंगे और धोखा नहीं खाएंगे।
5. कोई भी बड़ी कंपनी अपने प्रोडक्ट के साथ मैन्युअल गाइड जरूर देती है। इस मैन्युअल गाइड के जरिए आप प्रोडक्ट के बारे में अच्छे से जान सकते हैं। इसलिए जब भी आप कोई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट खरीद रहे हैं तो उसके मैन्युअल गाइड को ध्यान से पढ़े कि कही उस पर लिखे गए वाक्य और शब्द में कोई गलती तो नहीं है। ऐसा करने पर आप कभी भी धोखे में नहीं रहेंगे।

Hindi News / Gadgets / इलेक्ट्रॉनिक सामान ब्रांडेड है या फर्जी, इस तरकीब के जरिए मिनटों में करें पहचान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.