गैजेट

Diwali on iPhone: इस दिवाली को बनायें यादगार! iPhone 14 Pro से ऐसे करें शानदार फोटोग्राफी, जानिए बेस्ट टिप्स

अगर आप iPhone 14 Pro इस्तेमाल करते हैं और इस दिवाली पर शानदार फोटोग्राफी करने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ बेस्ट टिप्स बता रहे हैं जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं

Oct 23, 2022 / 02:19 pm

Bani Kalra

Diwali on iPhone: iPhone 14 सीरीज को लेकर लोगों में अच्छा-ख़ास क्रेज देखने को मिल रहा है। इस बार Apple ने इस सीरिज पर न सिर्फ काफी काम किया है, बल्कि इसे पहले से बेहतर बनाने की कोशिश की भी की है। वी जब भी कैमरे की बात होती है तो सबसे ऊपर iPhone का ही नाम आता है। दिवाली की रौनक पूरे देश में छाई हुई है। हर साल की तरह इस बार भी यह त्यौहार काफी खास है। अब खास दिन को और भी खूबसूरत और यादगार बनाने के लिए फोटोग्राफी/वीडियो का अहम् रोल होता है लेकिन मज़ा तब और बढ़ जाता है जब आपके पास जबरदस्त कैमरे वाला फोन हो, इस मामले में iPhone 14 Pro मदद कर सकता है। यहां हम आपको कुछ ऐसे एक्सपर्ट टिप्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आप भी iPhone 14 Pro से बेहतरीन फोटो…आइये जानते हैं


48 मेगापिक्सल

iPhone 14 Pro में 48MP का प्रमुख कैमरा दिया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल वाले लेंस से फोटो क्लिक करने के लिए आपको RAW के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसमें 2x टेलीफोटो जूम मिलता है और वह भी ProRAW में। कम रोशिनी में बेस्ट फोटो के लिए फोटैनिक इंजन मिलता है। वहीं Cinematic मोड पर 4K वीडियो 24 fps में रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसके अलावा कैमरे के साथ Dolby Vision HDR मिलता है।


नाइट मोड

दिवाली का असली मज़ा तो रात में आता है जब हर तरफ रोशिनी ही रोशिनी रहती है। iPhone 14 Pro में नाईट मोड फीचर की मदद से आप काफी अच्छी फोटो एंड वीडियो शूट कर सकते हैं। iPhone का डिफॉल्ट नाइट मोड 5 सेकेंड होता है लेकिन आप नाइट मोड के Yellow निशान पर क्लिक करके समय को कम या ज्यादा (एक्सपोजर) भी कर सकते हैं। फ़ोन में Yellow निशान आपको तभी नज़र आएगा जब नाइट मोड एक्टिव होगा ।आईफोन का नाइट मोड अपने आप काम करता है। करें। नाइट मोड का इस्तेमाल आप रियर और फ्रंट दोनों के साथ कर सकते हैं। नाइट मोड में जूम भी मिलेगा।

 

एक्शन मोड

एक्शन मोड फीचर की मदद से आप स्मूथ वीडियो शूट कर सकते हैं, बिना जर्क स्टिडी मोड में किसी भी मूविंग सब्जेक्ट को रिकॉर्ड कर सकते हैं। एक्शन मोड में iPhone 14 Pro का कैमरा किसी गिंबल सपोर्ट जैसा वीडियो रिकॉर्ड करता है और वीडियो क्वालिटी जबरदस्त आती है। एक्शन मोड को आप मैनुअल तौर पर ऑफ-ऑन कर सकते हैं। एक्शन मोड में आईफोन 14 का प्रो मॉडल 2.8K रिजॉल्यूशन में 60fps पर वीडियो रिकॉर्ड करता है।

यह भी पढ़ें: सैटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ iPhone 14 Series हुई लॉन्च


3x Telephoto लेंस

iPhone 14 Pro के प्रोट्रेट मोड में 1X , 2Xऔर 3X जूम की सुविधा मिलती, इस फीचर का इस्तेमाल करके आप बेस्ट पोट्रेट फोटोग्राफी कर सकते हैं। खास बात यह है कि ज़ूम करने के बाद भी क्वालिटी गिरती नहीं है और आपको बेहतर रिजल्ट मिलते हैं।


मैक्रो मोड

फोटोग्राफी में मैक्रो मोड काफी अहम रोल अदा करता है । iPhone 14 Pro में जबरदस्त मैक्रो मोड मिलता है जो इसे खास भी बनाता है। इस मोड की मदद से आप दिवाली को और याद बना सकते हैं और कई अच्छी फोटो क्लिक कर सकते हैं। इस फोन के कैमरे में मैक्रो लेंस का सपोर्ट मिलता है जो कि वाइड एंगल लेंस के साथ है। जरूरत पड़ने पर मैक्रो लेंस अपने आप एक्टिव हो जाता है तो आपको फोकस के लिए ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको बस फोन को अपने सब्जेक्ट कर थोड़ा पास लाना होगा। फोन के डिस्प्ले पर ब्लैक एंड येल्लो कलर में फूल का आईकन आएगा। इस आईकन के आते ही क्लिक करें। आपको बेहतर डीटेल और कलर के साथ फोटो मिलेगी। बेस्ट मैक्रो शॉट के लिए आप फोन को उल्टा पकड़ सकते हैं।

Hindi News / Gadgets / Diwali on iPhone: इस दिवाली को बनायें यादगार! iPhone 14 Pro से ऐसे करें शानदार फोटोग्राफी, जानिए बेस्ट टिप्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.