WhatsApp पर अपने डॉक्यूमेंट को ऐसे करें डाउनलोड
आप अपने इन सभी डॉक्यूमेंट्स को पायेंगे डाउनलोडजानकारी के लिए बता दें कि सरकार ने MyGov हेल्पडेस्क को सबसे पहले मार्च 2020 में लॉन्च किया था, उस समय कोरोना में इस हेल्पडेस्क ने लोगों की काफी मदद की जैसे कि कोविड से संबंधित जानकारी, वैकसीन बुकिंग, और सर्टिफिकेट डाउनलोड करने जैसी सुविधा इसमें मिलती है। इस समय 80 मिलियन से ज्यादा लोग हेल्पडेस्क को एक्सेस कर चुके हैं और 33 मिलियन से ज्यादा वैक्सीन प्रमाणपत्र डाउनलोड किए जा चुके हैं।
DigiLocker, भारत सरकार की एक तरह की डिजिटल तिजोरी है, MeitY ने रेडी किया है । आप Google Play और App Store से डाउनलोड कीजिए या सीधे-सीधे https://www.digilocker.gov.in/ से एक्सेस कर लीजिए।