गैजेट

दो मिनट में पेनड्राइव को बना सकते हैं RAM, बेहद सिंपल है प्रोसेस

क्या आप जानते हैं कि पेनड्राइव का एक और इस्तेमाल भी है जिसके बारे में शायद आपमें से ज्यादातर लोग नहीं जानते होंगे

Dec 04, 2018 / 03:17 pm

Vineet Singh

दो मिनट में पेनड्राइव को बना सकते हैं RAM, बेहद सिंपल है प्रोसेस

नई दिल्ली: अक्सर हम अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के डाटा को ट्रांसफर करने के लिए पेनड्राइव का इस्तेमाल करते हैं, दरअसल पेनड्राइव को आसानी से कहीं पर भी ले जाया जा सकता है और ऐसे में लोग इसे ही लेकर कहीं भी आते जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पेनड्राइव का एक और इस्तेमाल भी है जिसके बारे में शायद आपमें से ज्यादातर लोग नहीं जानते होंगे, दरअसल पेनड्राइव का इस्तेमाल करके आप अपने कम्प्यूटर की RAM को बढ़ा सकते हैं।
हम पेन ड्राइव का प्रयोग केवल डेटा ट्रेवल करने के लिए करते हैं लेकिन सही मायनों में पेनड्राइव से रैम भी बढ़ाई जा सकती है। इसके लिए आपके पास बस एक पेनड्राइव होनी चाहिए और इतने भर से ही आप अपने कम्प्यूटर की RAM बढ़ा सकते हैं। दरअसल RAM पर ही कंप्यूटर की स्पीड डिपेंड करती है और अगर कंप्यूटर की रैम कम हो तो इसकी स्पीड कम हो जाती है, ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि कैसे पेनड्राइव से RAM बढ़ाई जा सकती है।
ऐसे पेनड्राइव को RAM

पेनड्राइव को RAM बनाने के लिए सबसे पहले पेन ड्राइव को कंप्यूटर के USB पोर्ट में इन्सर्ट करें (पेनड्राइव कम से कम 2 जीबी या उससे ज्यादा हो) फिर माय कंप्यूटर पर राइट क्लिक कर प्रॉपर्टीज ऑप्शन पर क्लिक करें, आपको सामने एक पॉप अप स्क्रीन दिखाई देगी यहां एडवांस्ड सिस्टम सेटिंग्स पर क्लिक करें , अगर आप विंडोज प्रयोग कर रहे है तो एडवांस्ड टैब पर क्लिक करें, फिर एडवांस्ड टैब पर क्लिक कर सेटिंग ऑप्शन कर क्लिक करें, फिर परफॉरमेंस ऑप्शन विंडो खुलेगी जिसमें एडवांस्ड टैब पर क्लिक करें और वर्चुअल मेमोरी के अंदर दिए हुवे चेंज बटन पर क्लिक कीजिये।
क्लिक करते एक विण्डो ओपन होगा जिसमें ऑटोमेटिकली मैनेज पेजिंग फाइल साइज फॉर आल ड्राइव पर चेक करे की टिक (चैकमार्क)लगा हुआ है कि नहीं अगर लगा हुआ हो तो उसे अन चेक कर दें, फिर दी गयी लिस्ट में से अपनी पेन ड्राइव को सेलेक्ट करें, उसके बाद कस्टम साइज पर क्लिक करें और अपनी पेन ड्राइव में मौजूद स्पेस के अनुसार वह वैल्यू भरें और सैट बटन पर क्लिक कर ओके बटन पर क्लिक करें।
क्लिक करते ही एक पॉप अप में एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमें ओके पर क्लिक करें अब एक दूसरे पॉप अप में रीस्टार्ट नाउ का बटन दिखेगा उसे क्लिक कर अपने कंप्यूटर को रीस्टार्ट करें, कम्प्यूटर जब रीस्टार्ट कर रहे हो तो पेनड्राइव कम्प्यूटर में लगा होना चाहिए। अब आपका कम्प्यूटर जब दुबारा चालू होगा तो पेनड्राइव RAM की तरह काम करने लगेगा और आपके कंप्यूटर के परफॉरमेंस और स्पीड में आपको परिवर्तन दिखेगा।

Hindi News / Gadgets / दो मिनट में पेनड्राइव को बना सकते हैं RAM, बेहद सिंपल है प्रोसेस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.