scriptमहज 50 रुपए का ये पेपर आपके सस्ते स्मार्टफोन को बना देगा Iphone | convert your normal phone to iphone by this cheap lamination | Patrika News
गैजेट

महज 50 रुपए का ये पेपर आपके सस्ते स्मार्टफोन को बना देगा Iphone

आज हम आपको एक ऐसे पेपर के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने नार्मल फ़ोन को आईफोन बना सकते हैं।

Jun 15, 2018 / 12:40 pm

Vineet Singh

iphone lamination

महज 50 रुपए का ये पेपर आपके सस्ते स्मार्टफोन को बना देगा Iphone

नई दिल्ली: ऐसा देखा गया है कि आजकल के ज्यादातर युवा Iphone खरीदना चाहते हैं क्योंकि ये स्टाइल स्टेटमेंट बन गया है। इस फोन को खरीदने के लिए युवाओं में जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है लेकिन कई बार इसके दाम ज्यादा होने की वजह से लोग इसे खरीद नहीं पाते हैं और ऐसे में उन्हें नार्मल फोन से काम चलाना पड़ता है, अगर आप को भी ये समस्या है तो अब आपको और ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको एक ऐसे पेपर के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने नार्मल फ़ोन को आईफोन बना सकते हैं।
आप भी यह खबर सुनकर चौंक गए होंगे लेकिन यह खबर बिलकुल सच है। दरअसल मार्केट में एक ऐसा मटीरियल आ गया है जिसे आप अपने फोन पर लगाकर इसे आईफोन बना सकते हैं और इसके लिए आपको नया फोन खरीदने की जरूरत भी नहीं पड़ती है। दरअसल यह मटेरियल किसी लेमिनेशन की तरह होता है जिसे आप अपने फोन पर चढ़ा सकते हैं और इसके लिए आपको ज्यादा पैसे भी खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती है साथ ही इससे आपके फोन को किसी भी तरह का नुकसान भी नहीं होता है।
अगर आप भी इस ख़ास लैमिनेशन को अपने फोन पर लगवाना चाहते हैं तो आप इसे आईफोन लेमिनेशन के नाम से किसी भी फोन की दुकान पर आसानी से खरीद सकते हैं। दरअसल इस लैमिनेशन की खासियत ये होती है कि ये आपके फोन को मेटल फिनिश देता है साथ ही इसमें आईफोन का एप्पल वाला लोगो भी बना रहता है जिससे सामने वाले को पता ही नहीं चल पाता है कि आप कौन सा फोन इस्तेमाल कर रहे हैं।
इस लेमिनेशन की एक और ख़ास बात यह है कि इसकी कीमत महज 50 रुपये है। ऐसे में अगर आप भी अपने सिंपल फोन को स्टाइलिश आईफोन बनाना चाहते हैं तो बिना देर किए हुए आज ही इस लेमिनेशन को अपने फोन पर लगवा लें।

Hindi News / Gadgets / महज 50 रुपए का ये पेपर आपके सस्ते स्मार्टफोन को बना देगा Iphone

ट्रेंडिंग वीडियो