गैजेट

शुरू हुई सबसे सस्ते Jio Book की बिक्री, खरीदने से पहले यहां जानिये कीमत और फीचर्स

जियो (Jio) लेकर आया है सबसे सस्ता लैपटॉप, जिसमें अब आप सिर्फ 15,000 रुपये से भी कम कीमत में JioBook Laptop ख़रीद सकते हैं।

Oct 23, 2022 / 03:32 pm

Bani Kalra

आजकल हर कोई लैपटॉप पर ही काम करता है,जिसके लिए कुछ लोग सेकंड हैंड या यूं कहें कि इस्तेमाल किया हुआ लैपटॉप ख़रीदते हैं, क्योंकि नए लैपटॉप उनके बजट में नहीं आते। आप भी अगर ज़्यादा पैसे खर्च नहीं करके नया लैपटॉप लेना चाहते हैं,तो अब यह मुमकिन हो सकता है। जियो (Jio) लेकर आया है सबसे सस्ता लैपटॉप, जिसमें अब आप सिर्फ 15,000 रुपये से भी कम कीमत में JioBook Laptop ख़रीद सकते हैं। इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) प्रोग्राम में रिलायंस जियो ने अपना पहला सबसे सस्ता लैपटॉप पेश किया था, जिसको तब सरकारी अधिकारियों को उपलब्ध कराया गया था,लेकिन अब यह डिवाइस सेल के लिए मार्किट में उपलब्ध है। यह लैपटॉप उन लोगो के अच्छा ऑप्शन बन सकता है, जिनको ऑनलाइन क्लास अटेंड करनी होती है या फिर रेगुलर ब्राउज़िंग करने का शौक है।


कीमत और उपलब्धता

बात JioBook Laptop की कीमत कि करें तो यह आपको 15,799 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल जाएगा, जो इसकी ओरिजिनल कीमत से कम है। आपको बता दें कि शुरुआत में इस डिवाइस को 19,500 रुपये की कीमत पर सरकारी वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था। अब शायद कंपनी ने इस लैपटॉप को डिस्काउंटेड प्राइस पर लिस्ट किया है या फिर इसे सस्ती कीमत पर लोगो को उपलब्ध कराया जा रहा है। आप इस लैपटॉप को रिलायंस डिजिटल स्टोर से आसानी से ख़रीद सकते हैं।


ऑफर्स

इस लैपटॉप को पहले ही कम कीमत पर बेचा जा रहा है और अब अगर आप इस पर और डिस्काउंट चाहते हैं तो आपको कई बैंक ऑफर्स भी मिल रहें हैं। प्रमुख बैंकों के क्रेडिट कार्ड पर 3,000 रुपये की छूट और क्रेडिट कार्ड ईएमआई लेनदेन पर 5,000 रुपये की छूट भी दे रहा है। इसके साथ ही कई बैंक के कार्डों पर आपको 5000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है। इसके अलावा डेबिट कार्ड यूज़र्स को भी कुछ डिस्काउंट मिल जाएगा,जिसकी जानकरी आपको रिलायंस वेबसाइट पर मिल सकती है ।


फीचर्स

यह लैपटॉप 11.6 इंच एचडी डिस्प्ले के साथ आता है। परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 चिप दिया है,जो एड्रेनो 610 GPU को सपोर्ट करता है। इसमें 2GB रैम और 32GB स्टोरेज मिलेगी जिसे आप 128GB तक एक्सपैंड भी कर सकते हैं। यह लैपटॉप JioOS पर काम करेगा और कंपनी की माने तो यह स्मूथ परफॉरमेंस के साथ ऑप्टिमाइज्ड भी है। बैटरी के मामले में यह लैपटॉप 5000 mAh बैटरी से लैस आता है,जो फुल चार्ज होने पर 8 घंटे तक का बैकअप देने में सक्षम है।

कनेक्टिविटी के लिहाज़ से इसमें 3.5 मिमी ऑडियो जैक, ब्लूटूथ 5.0, एचडीएमआई मिनी, वाई-फाई और भी बहुत कुछ मिल जाता है। इसमें हीट को कम रखने के लिए पैसिव कूलिंग सपोर्ट भी दिया गया है। इस डिवाइस में एक एम्बेडेड जियो सिम कार्ड भी मिल जाएगा,जो Jio 4G LTE कनेक्टिविटी करने में सक्षम करेगा।

Hindi News / Gadgets / शुरू हुई सबसे सस्ते Jio Book की बिक्री, खरीदने से पहले यहां जानिये कीमत और फीचर्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.