scriptये App ट्रेन से भी सस्ते दे रहे हैं फ्लाइट टिकट, जाने क्या है प्रोसेस | cheap flight tickets | Patrika News
गैजेट

ये App ट्रेन से भी सस्ते दे रहे हैं फ्लाइट टिकट, जाने क्या है प्रोसेस

अगर आप कहीं घूमने का मन बना रहे तो और लग रहा है कि फ्लाइट टिकट महंगी पड़ेगी तो परेशान मत होने की जरूरत नहीं है।

Nov 13, 2018 / 11:26 am

Pratima Tripathi

flight

ये App करवाएंगे 399 रुपये में हवाई यात्रा, जाने क्या है प्रोसेस

नई दिल्ली: अगर आप कहीं घूमने का मन बना रहे तो और लग रहा है कि फ्लाइट टिकट महंगी पड़ेगी तो परेशान मत होने की जरूरत नहीं है क्योंकि इन दिनों आप मात्र 399 रुपये में हवाई यात्रा कर सकते हैं। इसके लिए ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं हैं सिर्फ अपने मोबाइल में AirAsia की वेबसाइट पर लॉग-इन करें और ‘Big Member’ डिस्काउंट के ऑप्शन पर क्लिक करके इसका लाभ उठा सकते हैं और देश के किसी भी कोने में बिना 399 रुपये में यात्रा कर सकते हैं।
AirAsia का यह ऑफर मई 2019 से फरवरी 2020 तक वैधय है। यह ऑफर सिर्फ एक साइट के टिकट पर दिया जा रहा है। हालांकि इस ऑफर का लाभ तभी आपको मिलेगा जब आप 18 नवंबर 2018 से पहले टिकट बुक कराते हैं। बता दें कि Goa, Bengaluru, Bagdogra, Guwahati, Hyderabad, Indore, Jaipur, Kochi, Kolkata, New Delhi, Pune, Srinagar और Visakhapatnam पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है।
अगर इंटरनेशनल फ्लाइट्स में सवारी करना चाहते तो सिर्फ 1,999 रुपये में विदेश की यात्रा कर सकते हैं। New Delhi से Singapore जाने के लिए 6,511 रुपये का बुक करा सकते हैं। वहीं New Delhi से Kuala Lumpur जाने के लिए 4,490 रुपये का टिकट खरीद सकते हैं। इसके अलावा Bali, Sydney, Auckland और Bangkok के टिकट पर भी जबरदस्त डिस्काउंट दिया जा रहा है।
MakeMyTrip से टिकट बुक करने पर 1000 रुपये से ऊपर डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा FLYMORE प्रोमोकोड का इस्तेमाल करके 2500 का तुरंत कैशबैक मिलेगा। अगर Amazon Pay का यूज करते हैं तो 12,750 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। इस ऑफर का लाभ ग्राहक 18 नवंबर तक ही उठा सकते हैं। इसके अवाला इंटरनेशनल फ्लाइट टिकट में 15000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक मिलेगा।
Paytm से टिकट लेने पर कैशबैक मिलेगा। ये कैशबैक Paytm वॉलेट में क्रेडिट किया जाएगा। इसके लिए FLYSTAR प्रोमोकोड का इस्तेमाल करते हैं तो 4000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा FLY799 प्रोमोकोड का युज करते हैं तो 799 रुपये का कैशबैक मिलेगा। तीन टिकट बुक करने पर FLY1299 प्रोमोकोड का युज करके 1299 रुपये का कैशबैक पाए। इस कैशबैक ऑफर का लाभ यूजर्स 5 दिसंबर तक उठा सकते हैं।

Hindi News / Gadgets / ये App ट्रेन से भी सस्ते दे रहे हैं फ्लाइट टिकट, जाने क्या है प्रोसेस

ट्रेंडिंग वीडियो