यह गैजेट एक यूजफुल डिवाइस है जो आपका काफी समय और पैसा बचा सकता है। इस गैजेट को ‘पावर स्टेशन’ कहा जाता है। इसमें एक मेन चार्जिंग पॉइंट होता है जिसमें छोटे आकर के कई सारे बैटरी बैंक जोड़कर इन्हें चार्ज किया जा सकता है। ये छोटे बैंक बिना तार के ही आपके फोन से अटैच होकर उन्हें चार्ज कर सकते हैं। एक बैटरी बैंक 600mah की कपैसिटी का होता है जो एक बार 25 प्रतिशत बैटरी को चार्ज कर सकता है।
एक बार इस चार्जर को अपने फोन से जोड़ने पर आप बड़ी आसानी से आस पास घूम सकते हैं और कहीं भी जा सकते हैं। इसके बाद आप पुराने चार्जर को निकालकर दूसरे चार्जर से अपना फोन चार्ज कर सकते हैं। इससे आपका काफी समय बचता है। यह चार्जर इतना छोटा है कि आपके फोन से आसानी से कनेक्ट हो जाता है और आपको पता भी नहीं चलता है। अगर आपको भी ये गैजेट पसंद आया हो तो आप इसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं।
आपको बता दें कि घर में फोन चार्ज करने का ये सबसे बेहतरीन तरीका है ऐसे में आपको अब अपने फोन में तार लगाकर इसे चार्ज नहीं करना पड़ेगा। बस ये छोटा सा गैजेट लगाकर आप कभी भी और कहीं भी फोन को चार्ज कर सकते हैं।