scriptइस छोटे से गैजेट की मदद से फोन चार्ज कीजिए वो भी बिना तार लगाए | charge your phone with this tiny gadget | Patrika News
गैजेट

इस छोटे से गैजेट की मदद से फोन चार्ज कीजिए वो भी बिना तार लगाए

अब हम आपको एक ऐसे गैजेट के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप बिना तार जोड़े ही अपना फोन चार्ज कर सकते हैं।

Jun 01, 2018 / 12:15 pm

Vineet Singh

charger

इस छोटे से गैजेट की मदद से फोन चार्ज कीजिए वो भी बिना तार लगाए

नई दिल्ली: आपको बता दें कि अभी तक आपने जब भी अपना फोन चार्ज किया होगा तो आप या तो फ़ोन का चार्जर जोड़कर चार्जिंग करते हैं या फिर आप बैटरी बैंक से तार की मदद से जोड़ते हैं, इससे आपका फोन चार्ज जरूर हो जाता है लेकिन ये काफी झंझट भरा हुआ काम है। ऐसे में अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब हम आपको एक ऐसे गैजेट के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप बिना तार जोड़े ही अपना फोन चार्ज कर सकते हैं।
यह गैजेट एक यूजफुल डिवाइस है जो आपका काफी समय और पैसा बचा सकता है। इस गैजेट को ‘पावर स्टेशन’ कहा जाता है। इसमें एक मेन चार्जिंग पॉइंट होता है जिसमें छोटे आकर के कई सारे बैटरी बैंक जोड़कर इन्हें चार्ज किया जा सकता है। ये छोटे बैंक बिना तार के ही आपके फोन से अटैच होकर उन्हें चार्ज कर सकते हैं। एक बैटरी बैंक 600mah की कपैसिटी का होता है जो एक बार 25 प्रतिशत बैटरी को चार्ज कर सकता है।
एक बार इस चार्जर को अपने फोन से जोड़ने पर आप बड़ी आसानी से आस पास घूम सकते हैं और कहीं भी जा सकते हैं। इसके बाद आप पुराने चार्जर को निकालकर दूसरे चार्जर से अपना फोन चार्ज कर सकते हैं। इससे आपका काफी समय बचता है। यह चार्जर इतना छोटा है कि आपके फोन से आसानी से कनेक्ट हो जाता है और आपको पता भी नहीं चलता है। अगर आपको भी ये गैजेट पसंद आया हो तो आप इसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं।
आपको बता दें कि घर में फोन चार्ज करने का ये सबसे बेहतरीन तरीका है ऐसे में आपको अब अपने फोन में तार लगाकर इसे चार्ज नहीं करना पड़ेगा। बस ये छोटा सा गैजेट लगाकर आप कभी भी और कहीं भी फोन को चार्ज कर सकते हैं।

Hindi News / Gadgets / इस छोटे से गैजेट की मदद से फोन चार्ज कीजिए वो भी बिना तार लगाए

ट्रेंडिंग वीडियो