यह भी पढ़ें- इन लोगों को इनकम ना होने पर भी देना पड़ता है टैक्स, अंतरिम बजट में इन्हें हटाएगी सरकार !
यहां देखें LIVE अंतरिम बजट 1- बजट से जुड़ी सभी बातें लाइव जानने के लिए आप Patrika.com के होम पेज पर जाएं।लोगों को जानने की उत्सुकता है कि मोदी सरकार अपने पिटारे से उनके लिए क्या खास स्कीम पेश करने वाली है।
•Feb 01, 2019 / 11:51 am•
Priya Singh
इस आसान तरीके से अपने फोन में देख सकते हैं LIVE बजट 2019, ये है तरीका
नई दिल्ली। आज मोदी सरकार अपने कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करने वाली है। देश के हर नागरिक की नज़र आने वाले बजट पर है। लोगों को जानने की उत्सुकता है कि मोदी सरकार अपने पिटारे से उनके लिए क्या खास स्कीम पेश करने वाली है। बता दें कि 21 जनवरी को हलवा रस्म के बाद बजट का प्रिंटिंग का काम शुरू हो गया था। हर बार ही तरह इस बार भी यह अंतरिम बजट आम लोगों से जुड़ा हुआ है। सभी आम लोगों के मन में उत्सुकता है कि मंत्री पीयूष गोयल उनके मन में उठ रहे सवालों का जवाब कैसे देंगे। जहां इस अंतरिम बजट को लेकर लोगों में कौतुहल है वहीं आज हम आपके लिए घर बैठे बजट पर नज़र रहने के लिए कुछ आसान स्टेप लाए हैं। आप इस अंतरिम बजट को अपने फोन पर आसानी से देख सकते हैं। आइए जानते हैं क्या महंगा होगा और क्या सस्ता?
यह भी पढ़ें- इन लोगों को इनकम ना होने पर भी देना पड़ता है टैक्स, अंतरिम बजट में इन्हें हटाएगी सरकार !
यहां देखें LIVE अंतरिम बजट 1- बजट से जुड़ी सभी बातें लाइव जानने के लिए आप Patrika.com के होम पेज पर जाएं।Hindi News / Gadgets / इस आसान उपाय से अपने फोन में देख सकते हैं LIVE बजट 2019, ये है तरीका