Vodafone-Idea ने 399 रुपये और 499 रुपये वाले प्लान में किया बदलाव, हर दिन मिलेगा 2.4GB डाटा
बीएसएनएल का 96 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 180 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसके अलावा यूजर्स इस प्लान में रोमिंग और एसटीडी कॉलिंग का फायदा उठा सकते हैं। हालांकि मुंबई और दिल्ली सर्कल में आपको कॉलिंग की सुविधा नहीं मिलेगी। इसके अलावा यूजर्स रोजाना 100 एसएमएस का लाभ भी उठा सकेंगे। लेकिन यह मुफ्त की वैधता 21 दिन की होगी। इस प्लान को ग्राहक PLAN VOICE96 से 123 पर भेज कर सब्सक्राइब कर सकते हैं।
15 जुलाई को Flipkart Big Shopping Days और Amazon Prime Day सेल का आयोजन, स्मार्टफोन पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट
हाल ही में कंपनी ने अपने बंपर ऑफर की अवधी को बढ़ाया है। बीएसएनएल ने इस ऑफर को पहले अप्रैल तक बढ़ाया था। लेकिन अब कंपनी ने इसे अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया है। कंपनी ने इस ऑफर के तहत दो और प्लान को भी शामिल किया है। इनमें 1,699 और 2,099 रुपये वाले प्लान शामिल हैं। यह दोनों ही प्लान ट्रैरिफ वाउचर ( STV ) के तहत आते हैं और दोनों ही प्लान की वैधता 365 दिनों की है। इसके अलावा बीएसएनएल के इस ऑफर का लाभ ग्राहकों को 186, 429, 485, 666, 999, 187, 333, 349, 444, 448, 1699 और 2,099 रुपये वाले प्लान में मिलेगा। इन प्लान में मौजूदा बेनिफिट्स के अलावा डेली 2.2 जीबी डाटा फ्री मिलेगा।