scriptBSNL ने VASANTHAM GOLD – PV 96 रिचार्ज प्लान किया पेश, 180 दिनों तक उठाएं कॉलिंग और रोजाना 100 SMS का फायदा | BSNL VASANTHAM GOLD - PV 96 prepaid voucher launched | Patrika News
गैजेट

BSNL ने VASANTHAM GOLD – PV 96 रिचार्ज प्लान किया पेश, 180 दिनों तक उठाएं कॉलिंग और रोजाना 100 SMS का फायदा

BSNL ने चेन्नई और तमिलनाडु सर्कल के लिए पेश किया ये प्लान
BSNL के इस प्लान में मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS का लाभ
BSNL के इन प्लान में मिल रहा अतिरिक्त 2.2GB डाटा

Dec 12, 2019 / 03:18 pm

Vishal Upadhayay

bsnl

BSNL ने VASANTHAM GOLD – PV 96 रिचार्ज प्लान किया पेश, 180 दिनों तक उठाएं कॉलिंग और रोजाना 100 SMS का फायदा

नई दिल्ली: सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ( bsnl ) पिछले कई दिनों से अपने यूजर्स को आकर्षित करने और अधिक से अधिक ग्राहकों को जोड़ने के लिए कई प्रयास कर रही है। कंपनी ने कई नई योजनाएं शुरू की हैं और मौजूदा प्रीपेड प्लान और STV में बदलाव किया है। अब कंपनी ने अपने चेन्नई और तमिलनाडु सर्कल के यूजर्स के लिए VASANTHAM GOLD – PV 96 रिचार्ज प्लान पेश किया है।

यह भी पढ़ें

Vodafone-Idea ने 399 रुपये और 499 रुपये वाले प्लान में किया बदलाव, हर दिन मिलेगा 2.4GB डाटा

बीएसएनएल का 96 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 180 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसके अलावा यूजर्स इस प्लान में रोमिंग और एसटीडी कॉलिंग का फायदा उठा सकते हैं। हालांकि मुंबई और दिल्ली सर्कल में आपको कॉलिंग की सुविधा नहीं मिलेगी। इसके अलावा यूजर्स रोजाना 100 एसएमएस का लाभ भी उठा सकेंगे। लेकिन यह मुफ्त की वैधता 21 दिन की होगी। इस प्लान को ग्राहक PLAN VOICE96 से 123 पर भेज कर सब्सक्राइब कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें

15 जुलाई को Flipkart Big Shopping Days और Amazon Prime Day सेल का आयोजन, स्मार्टफोन पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट

हाल ही में कंपनी ने अपने बंपर ऑफर की अवधी को बढ़ाया है। बीएसएनएल ने इस ऑफर को पहले अप्रैल तक बढ़ाया था। लेकिन अब कंपनी ने इसे अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया है। कंपनी ने इस ऑफर के तहत दो और प्लान को भी शामिल किया है। इनमें 1,699 और 2,099 रुपये वाले प्लान शामिल हैं। यह दोनों ही प्लान ट्रैरिफ वाउचर ( STV ) के तहत आते हैं और दोनों ही प्लान की वैधता 365 दिनों की है। इसके अलावा बीएसएनएल के इस ऑफर का लाभ ग्राहकों को 186, 429, 485, 666, 999, 187, 333, 349, 444, 448, 1699 और 2,099 रुपये वाले प्लान में मिलेगा। इन प्लान में मौजूदा बेनिफिट्स के अलावा डेली 2.2 जीबी डाटा फ्री मिलेगा।

Hindi News / Gadgets / BSNL ने VASANTHAM GOLD – PV 96 रिचार्ज प्लान किया पेश, 180 दिनों तक उठाएं कॉलिंग और रोजाना 100 SMS का फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो