scriptBSNL ने अपने 3 प्रीपेड प्लान में किया बदलाव, मिलेगा 25 गुना ज्यादा डाटा | Patrika News
गैजेट

BSNL ने अपने 3 प्रीपेड प्लान में किया बदलाव, मिलेगा 25 गुना ज्यादा डाटा

BSNL ने अपने तीन प्लान में किया बदलाव
25 गुना ज्यादा मिलेगा डेटा का लाभ
STV 35, STV 53 और STV 395 प्रीपेड रिचार्ज में हुआ बदलाव

Apr 24, 2019 / 11:18 am

Pratima Tripathi

bsnl
1/4

BSNL STV 35 प्लान में पहले यूजर्स को 200MB डाटा मिलता था, लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है, जिसके बाद यूजर्स को 5GB डेटा मिलेगा। यानी 25 गुना ज्यादा डेटा का लाभ मिलेगा। इस प्लान की वैधता 5 दिनों की है।

bsnl
2/4

इसके अलावा BSNL STV 53 प्लान में पहले यूजर्स को 250MB डाटा मिलता था, लेकिन बदलाव के बाद अब 8GB डेटा मिलेगा। हालांकि इस प्लान की वैधता कम करके 21 दिनों की जगह 14 दिनों की कर दी गयी है।

bsnl
3/4

BSNL STV 395 वाले प्लान की वैधता 71 दिनों की है और इसमें मुंबई व दिल्ली को छोड़ सभी सर्किल में अनलिमिटेड रोमिंग कॉलिंग का लाभ मिलेगा। साथ ही हर दिन 2GB डाटा भी मिलेगा। जबकि पहले इस प्लान में केवल 3,000 ऑन-नेट कॉलिंग मिनट और 1,800 ऑफ-नेट कॉलिंग मिलता था

bsnl
4/4

गौरतलब है कि हाल ही में कंपनी ने 1,525, 1,125 और 799 रुपये वाले मंथली प्लान में 25 प्रतिशत कैशबैक ऑफर पेश किया है, जिसके तहत यूजर्स को 4, 575 रुपये का कैशबैक मिलेगा।

Hindi News / Photo Gallery / Gadgets / BSNL ने अपने 3 प्रीपेड प्लान में किया बदलाव, मिलेगा 25 गुना ज्यादा डाटा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.