गैजेट

449 रुपये के प्लान में 3300 GB डेटा मिल रहा है BSNL के इस प्लान में, अनलिमिटेड कॉलिंग का भी मिलेगा फायदा

BSNL cheapest data plan: बीएसएनएल के इस प्लान की कीमत 449 रुपये है और यह एक बेसिक प्लान है। इस प्लान में भी यूजर्स को 3300GB FUP डेटा मिलता है। इस प्लान में मिलने वाली स्पीड 30 Mbps की है…
 

Apr 06, 2023 / 11:54 am

Bani Kalra

bsnl Plan: ग्राहकों के लिए BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड)की तरफ से काफी किफायती प्लान्स आते रहते हैं। लेकिन इस बार जिस नए प्लान की हम बात कर रहे हैं वो वाकई आपको खुश कर देगा। हाल ही में BSNL कंपनी ने एक नया सस्ता रिचार्ज प्लान पेश किया था। यह प्लान 449 रुपये की कीमत में आया है और इसमें कई जबरदस्त बेनेफिट्स दिए जा रहे हैं। इस प्लान में डेटा, कॉलिंग और एसएमएस सभी बेसिक फायदे आपको मिलेंगे। इतने सारे फायदे मिल्न इ पर यह एक वैल्यू फॉर मनी प्लान साबित हो रहा है। इसके अलावा कंपनी के पास एक 499 रुपये वाला प्लान भी है और उस प्लान में भी आपको काफी बेनेफिट्स मिलते हैं। अगर आप BSNL के इन दोनों प्लान के बारे में जानना चाहते है और इन्हें खरीदने की सोच रहे हैं आइये जानते हैं इनके फीचर्स।



BSNL का 449 रुपये वाला प्लान:

बीएसएनएल के इस प्लान की कीमत 449 रुपये है और यह एक बेसिक प्लान है। इस प्लान में भी यूजर्स को 3300GB FUP डेटा मिलता है। इस प्लान में मिलने वाली स्पीड 30 Mbps की है डेटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 4 Mbps रह जाती है। इसके साथ लोकल और एसटीडी अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है।



BSNL का 499 वाला Fibre Basic Plan:

बीएसएनएल इस प्लान की कीमत 499 रुपये है और इस प्लान में यूजर्स को 3300GB FUP डेटा मिलता है। यह प्लान 40 Mbps की स्पीड के साथ आता है। इतना ही नहीं इसके साथ लोकल और एसटीडी अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। डेटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 4 Mbps रह जाती है। डेटा यूजर्स के लिए यह एक अच्छा प्लान साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें

आधी कीमत पर मिल रहे हैं Window और Split AC

Hindi News / Gadgets / 449 रुपये के प्लान में 3300 GB डेटा मिल रहा है BSNL के इस प्लान में, अनलिमिटेड कॉलिंग का भी मिलेगा फायदा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.