BSNL 75 रुपये प्लान कंपनी के इस पैक की वैधता 15 दिनों की है जिसमें यूजर्स को 10 जीबी 2 जी/ 3 जी डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा मिलती है। इसके अलावा इस पैक में 500 एसएमएस की भी सुविधा मिलती है। जहां इस पैक में अनलिमिटेड वॉयस कॉल का फायदा मिलता है, वहीं मुंबई और दिल्ली सर्किल्स के मोबाइल नंबर्स पर कॉल करने के लिए मिनट्स नहीं मिलते। आपकोे बता दें, कंपनी के इस पैक को अभी सिर्फ आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सर्किल के लिए उपलब्ध कराया गया है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि बीएसएनएल 75 रुपये वाले इस नए पैक को आने वाले दिनों में दूसरे सर्किल्स में भी लॉन्च करेगी या नहीं।
Jio 98 रुपये प्लान अगर बात जियो के 98 रुपये वाले प्लान की करें तो इस पैक की वैधता 28 दिनों की है। इस पैक में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ 2 जीबी 4 जी डेटा मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में 300 एसएमएस की भी सुविधा मिलती है।