गैजेट

BSNL ने पेश किए 4 नए प्रीपेड प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा मिलेगा ये बड़ा फायदा

इन प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, अनलिमिटेड डाटा और अनलिमिटेड वीडियो कॉल्स की सुविधा मिलेगी।

Sep 30, 2018 / 12:12 pm

Vishal Upadhayay

BSNL ने पेश किए 4 नए प्रीपेड प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा मिलेगा ये बड़ा फायदा

नई दिल्ली: सरकारी टेलीकॉम कंपनी bsnl का 1 अक्टूबर को 18 साल पूरा होने जा रहा है। इस मौके को ख़ास बनाने के लिए कंपनी ने ग्राहकों के लिए शानदार प्रीपेड पैक्स पेश किया है। बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों के लिए चार नए टैरिफ वॉउचर पेश किया है। इनमें STV 18, STV 1801, STV 1201 और STV 601 शामिल हैं। इन प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, अनलिमिटेड डाटा और अनलिमिटेड वीडियो कॉल्स की सुविधा मिलेगी। ये नए प्लान्स सभी सर्किलों में मान्य रहेंगे। इन प्लान्स का लुत्फ उठाने के लिए ग्राहकों को 1 अक्टूबर से लेकर 18 अक्टूबर तक रिचार्ज कराना होगा।
यह भी पढ़ें

डुअल रियर कैमरे के साथ 4 अक्टूबर को Nokia 7.1 और 7.1 Plus होगा लॉन्च, जानिए कीमत

STV 18

इस प्रीपेड प्लान की वैधता 2 दिन की है। इस प्लान में ग्राहकों को दो दिन तक अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और बिना FUP लिमिट के डाटा का फायदा मिल रहा है। इसके अलावा ग्राहकों को 18% अतिरिक्त टॉक वैल्यू और डाटा मिलेगा।
यह भी पढ़ें

Tecno Mobile ने भारत में डुअल रियर कैमरा के साथ तीन बजट स्मार्टफोन किए लॉन्च

STV 1801

कंपनी के इस प्लान में भी ग्राहकों को दो दिन तक अनलिमिटेड वॉयस और बिना FUP लिमिट के डाटा की सुविधा मिलेगी। इस प्लान में ग्राहकों को 15 जीबी डाटा मिल रहा है। साथ ही 2,2125 रुपये का टॉक वैल्यू मिल रहा है। इस नए प्लान की वैधता 2 दिन की है।
यह भी पढ़ें

हिल स्टेशन जाने का है प्लान तो साथ रखें ये चीज़ें, कभी खराब नहीं होगा स्मार्टफोन

STV 1201

बीएसएनएल के इस प्लान में ग्राहकों को 1417 रुपये का कुल टॉक टाइम मिलेगा। इसके अलावा 10 जीबी डाटा मिलेगा।

यह भी पढ़ें

3 अक्टूबर को 8GB रैम और 5 कैमरे के साथ LG V40 ThinQ होने जा रहा लॉन्च, जानिए कीमत

STV 601

601 वाले प्लान में ग्राहकों को 709 रुपये का टॉकटॉइम मिलेगा। इसके अलावा 5 जीबी डाटा का फायदा भी उठाया जा सकता है। कंपनी के इन प्लान्स को ग्राहक 1 अक्टूबर से रिचार्ज करवा सकते हैं।

Hindi News / Gadgets / BSNL ने पेश किए 4 नए प्रीपेड प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा मिलेगा ये बड़ा फायदा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.