STV 18 इस प्रीपेड प्लान की वैधता 2 दिन की है। इस प्लान में ग्राहकों को दो दिन तक अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और बिना FUP लिमिट के डाटा का फायदा मिल रहा है। इसके अलावा ग्राहकों को 18% अतिरिक्त टॉक वैल्यू और डाटा मिलेगा।
STV 1801 कंपनी के इस प्लान में भी ग्राहकों को दो दिन तक अनलिमिटेड वॉयस और बिना FUP लिमिट के डाटा की सुविधा मिलेगी। इस प्लान में ग्राहकों को 15 जीबी डाटा मिल रहा है। साथ ही 2,2125 रुपये का टॉक वैल्यू मिल रहा है। इस नए प्लान की वैधता 2 दिन की है।
STV 1201 बीएसएनएल के इस प्लान में ग्राहकों को 1417 रुपये का कुल टॉक टाइम मिलेगा। इसके अलावा 10 जीबी डाटा मिलेगा।
STV 601 601 वाले प्लान में ग्राहकों को 709 रुपये का टॉकटॉइम मिलेगा। इसके अलावा 5 जीबी डाटा का फायदा भी उठाया जा सकता है। कंपनी के इन प्लान्स को ग्राहक 1 अक्टूबर से रिचार्ज करवा सकते हैं।