बीएसएनएल के 39 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 7 दिनों की वैधता के साथ 7 जीबी डाटा मिलेगा। दूसरी तरफ 59 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 15 जीबी डाटा ऑफर किया जा रहा है। इसकी वैधता 15 दिनों की है। वहीं, कंपनी के 69 रुपये वाले सबसे महंगे वाउचर में यूजर्स को 28 दिनों की वैधता के साथ 30 जीबी डाटा ऑफर किया जा रहा है। अगर यूजर्स इन वाउचर से रिचार्ज कराते हैं तो उनके अकाउंट में डाटा क्रेडिट कर दिया जाएगा।
आपको बता दें बीएसएनएल ने देशभर के 16,376 साइट्स पर कुल 30,419 हॉटस्पॉट को इंस्टॉल किया है। बीएसएनएल के यूजर्स इन हॉटस्पॉट का फायदा कंपनी की वेबसाइट पर जाकर उठा सकते हैं। यहां से यूजर्स अपनी लोकेशन के सबसे नजदीक में मौजूद कंपनी के वाई-फाई हॉटस्पॉट की जानकारी पा सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को अपने शहर और सर्कल के डीटेल की जानकारी देनी होगी। इसके अलावा यूजर्स BSNL 4G Plus ऐप के जरिए भी वाई-फाई हॉटस्पॉट से कनेक्ट हो सकते हैं।