Soundcore by Anker Select Pro ब्लूटूथ पार्टी स्पीकर
इस होली पार्टी में म्यूजिक का तड़का लगाने के लिए आप Soundcore by Anker का Select Pro 30 W ब्लूटूथ पार्टी स्पीकर खरीद सकते हैं। इसका साइज़ कॉम्पैक्ट है इसलिए आप इसे आप आसानी से कहीं भी रख सकते हैं। यह स्पीकर 30W आउटपुट के साथ आता है जोकि अच्छा है। शक्तिशाली स्टीरियो साउंड शानदार आउटडोर में भी पार्टी करने के लिए काफी है। स्पीकर में कस्टमाइज्ड EQ सेटिंग्स भी हैं, जो साउंडकोर ऐप के साथ सिंक की गई हैं, जो साउंड कस्टमाइज़ेशन को एक पायदान ऊपर ले जाती हैं। इसमें 6,700 mAh की बड़ी बैटरी लगी है जोकि फुल चार्ज पर 16 घंटे का लंबा प्लेटाइम देती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB टाइप-सी, ब्लूटूथ AUXजैसे फीचर्स मिलते हैं। यह स्पीकर IP-X7 रेटिंग के साथ आता है जोकि इसे वाटरप्रूफ बनता है। इसके टॉप पर एक हैंडल से लैस है। है। Flipkart पर इसकी कीमत 6,499 रुपये है।
Zebronics स्पेस डेक प्रो स्पीकर
बेहतर साउंड के लिए आप Zebronics ब्रांड का (स्पेस डेक प्रो) मॉडल देख सकते हैं। इस स्पीकर में आपको 40W RMS साउंड आउटपुट मिलता है। इसके साथ आपको एक वायरलेस माइक मिलता है,जिसकी मदद से आप karaoke का मज़ा ले सकते हैं। इस स्पीकर के साथ आपको एक रिमोट भी मिलता है। पार्टी के समय इस स्पीकर में RGB लाइट दी गई है,जो म्यूजिक के साथ चलती है और आपको डिस्को जैसा फील देती है। इस स्पीयर का वज़न 4 किलो से भी कम है, जिससे आप इसे कहीं भी लेकर जा सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इस स्पीकर में ब्लूटूथ,USB और mSD कार्ड का सपोर्ट मिलता है। इस स्पीकर में इन बिल्ट बैटरी लगी हुई मिलती है । यह स्पीकर दिखने में कॉम्पैक्ट है और इसका डिज़ाइन स्लीक है। इसके टॉप पर आपको सारे कंट्रोलर मिल जायेंगे,जिन्हे आप आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपको ब्लैक कलर में मिल जाएगा। इसकी ऑनलाइन कीमत 7,410 रुपये है और कंपनी आपको 1 साल की वारंटी भी दे रही है।