SHOKEEN ब्लूटूथ फ़िटनेस स्मार्टवॉच (कीमत: 489 रुपये)
Amazon india पर आपको SHOKEEN ब्रांड की ID116 Plus ब्लूटूथ फ़िटनेस स्मार्ट वॉच आसानी से मिल जाएगी । इसमें स्लीप मॉनिटर, डिस्टेंस ट्रैकर, ब्लड प्रेशर मॉनिटर, कैलेंडर, टेक्स्ट मैसेजिंग, एक्टिविटी ट्रैकर, कैलोरी ट्रैकर, फोन कॉल, नोटिफिकेशन जैसे हार्ट रेट मॉनीटर जैसे फीचर्स मिलते हैं और इसकी कीमत 489 रुपये है। यह ब्लैक कलर में आपको मिलेगी। इसके अलावा इसमें महिला मासिक धर्म चक्र ट्रैकिंग की भी जानकारी देती है। इसमें 125 mAh की बैटरी लगी है जोकि फुल चार्ज करने पर 14 दिन तक चलती है।
SHREE NOVA ID116 Plus ब्लूटूथ फ़िटनेस स्मार्टवॉच (कीमत:395 रुपये)
वहीं अमेजन इंडिया पर 395 रुपये की कीमत वाली ब्लूटूथ फ़िटनेस स्मार्टवॉच उपलब्ध है, यह ब्लैक कलर में आपको मिलेगी। फीचर्स की बात करें तो इसमें हार्ट रेट मॉनिटर, फोन कॉल, रक्तचाप मॉनिटर, सूचनाएं, नींद की निगरानी, दूरी ट्रैकर, कैलेंडरिंग, गतिविधि ट्रैकर, पाठ संदेश और कैलोरी ट्रैकर जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस वॉच में USB पोर्ट है जिसे आपको वॉच चार्ज करने के लिए अपने सामान्य मोबाइल चार्जर या लैपटॉप के साथ USB पोर्ट को अटैच करना होगा।यह फिटनेस बैंड केवल प्ले स्टोर से फिटनेस बैंड एप्लिकेशन इंस्टॉल करने के बाद काम करेगा। इसमें OLED डिस्प्ले लगा है।